झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को पत्र लिखा है। इस पत्र में राधाकृष्णन को आज दोपहर 3 बजे राजभवन में सभी विधायकों के साथ मिलने के लिए कहा गया ताकि वह उन्हें आश्वस्त कर सकें कि उनके पास बहुमत है और उनके पास राज्य में एक स्थिर सरकार प्रदान करने की क्षमता है।
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को पत्र लिखा है। इस पत्र में राधाकृष्णन को आज दोपहर 3 बजे राजभवन में सभी विधायकों के साथ मिलने के लिए कहा गया ताकि वह उन्हें आश्वस्त कर सकें कि उनके पास बहुमत है और उनके पास राज्य में एक स्थिर सरकार प्रदान करने की क्षमता है।
संयुक्त गठबंधन विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने लिखा कि कल 31 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा आपको त्यागपत्र सौंपने एवं रात्रि 08.45 में आपके द्वारा इसे स्वीकार कर लेने के पश्चात ही मेरे नेतृत्व में आपके समक्ष उपस्थित पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल, जिसमें संयुक्त गठबंधन विधायक दल सह झारखण्ड मुक्ति मोर्चा विधायक दल के नेता के रूप में मैं तथा मेरे साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगिर आलम, राजद के विधायक सत्यानन्द भोक्ता, सी.पी.आई (एम. एल.) के विधायक विनोद कुमार सिंह तथा झारखण्ड विकास मोर्चा (प्र०) के विधायक प्रदीप यादव शामिल थे। हम लोगों ने 47 विधायकों के समर्थन के दावे व 43 विधायकों के हस्ताक्षरयुक्त समर्थन पत्र आपको सादर समर्पित किया था, जो बहुमत के आंकड़े से अधिक है। यहां यह भी उल्लेख करना उचित है कि मेरे साथ सभी 43 विधायक, जिनका हस्ताक्षर समर्थन पत्र में दर्ज है, वे राजभवन के लिए गए थे, लेकिन वे गेट पर ही रूके रहे, उन्हें अंदर प्रवेश नहीं मिल पाया।
बता दें कि वर्तमान में पिछले लगभग 18 घंटों से राज्य में कोई सरकार अस्तित्व में नहीं है। राज्य में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। संवैधानिक प्रमुख होने के नाते हम सभी विधायक गण एवं राज्य की जनता आपसे उम्मीद करते हैं कि शीघ्र ही आप एक लोकप्रिय सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त कर राज्य को भ्रम की स्थिति से बाहर निकालेंगे।
अतः आपसे सादर अनुरोध है कि मेरे सरकार गठन के दावे को स्वीकार करते हुए मुझे शीघ्र मुख्यमंत्री मनोनीत कर नयी सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने की कृपा की जाय। साथ ही साथ भवदीय से यह भी अनुरोध है कि मुझे सभी विधायकों के साथ आज अपराहन 3 बजे राजभवन में मिलने का समय दिया जाय ताकि मैं आपसे विधायकों के साथ मिल कर आपको आश्वस्त कर सकूं कि बहुमत मेरे साथ है, मैं राज्य में स्थिर सरकार देने में सक्षम हूं।
हमारे पास बहुमत, राज्यपाल क्यों नहीं बुला रहे: कांग्रेस
राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात पर झारखंड कांग्रेस की नेता शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि हमारे पास पूर्ण बहुमत है, तो राज्यपाल हमें क्यों नहीं बुला रहे हैं?
इस पत्र के बाद झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को राजभवन आने समय दिया है। उन्हें शाम 5.30 पर केवल 5 विधायकों के साथ आने के लिए कहा गया है। वहीं, अब यह भी खबर आ रही है कि हेमंत सोरेन के इस्तीफा देते ही भाजपा अवसर की तलाश में लग गई है। इसके अलावा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।