HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Jordan Gaza relief effort : जॉर्डन ने गाजा राहत प्रयास के तहत 16 सहायता उड़ानें भेजीं ,जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाई

Jordan Gaza relief effort : जॉर्डन ने गाजा राहत प्रयास के तहत 16 सहायता उड़ानें भेजीं ,जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाई

युद्धग्रस्त गाजा पट्टी को सहायता प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत जॉर्डन ने बुधवार को किंग अब्दुल्ला द्वितीय एयरबेस से 16 सहायता उड़ानें रवाना की।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Jordan Gaza relief effort : युद्धग्रस्त गाजा पट्टी को सहायता प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत जॉर्डन ने बुधवार को किंग अब्दुल्ला द्वितीय एयरबेस से 16 सहायता उड़ानें रवाना की। हेलीकॉप्टरों में 20 टन मानवीय और राहत सहायता थी, जिसे जॉर्डन हैशमाइट चैरिटी संगठन (Jordan Hashemite Charity Organization) और कई अन्य देशों के सहयोग से भेजा गया। यह मानवीय सहायता अभियान का लगातार दूसरा दिन है, जिसे मंगलवार को पुनः शुरू किया गया था।

पढ़ें :- Video Viral : बाबा रामदेव के वीडियो पर अमेरिकी अरबपति का ऐसा कमेंट, योग गुरु ने गुस्से में कर दिया ब्लॉक

खबरों के अनुसार, जॉर्डन गाजा में सहायता पहुंचाने के अपने तरीकों में विविधता ला रहा है, जिसमें सैन्य हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल तत्काल और जल्दी खराब होने वाली आपूर्ति, विशेष रूप से चिकित्सा उपचार और आवश्यक स्वास्थ्य सेवा वस्तुओं के परिवहन में तेजी लाने के लिए किया जा रहा है। पेट्रा ने बताया कि मानवीय सहायता आठ दिनों तक जारी रहेगी, जिसमें प्रतिदिन 16 विमान संचालित होंगे। मानवीय सहायता हेतु हवाई पुल आठ दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन 16 उड़ानें होंगी, ताकि जरूरतमंद लोगों तक समय पर और कुशल तरीके से राहत पहुंचाई जा सके।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...