HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of asafoetida water: सुबह सुबह खाली पेट बस एक चुटकी हींग का पानी करेगा शरीर में चमत्कारी फायदे

Benefits of asafoetida water: सुबह सुबह खाली पेट बस एक चुटकी हींग का पानी करेगा शरीर में चमत्कारी फायदे

हींग पेट की तमाम समस्याओं के लिए रामबाण है। अगर किसी को पेट में गैस, अपच या फिर पेट से संबंधित कोई भी समस्या हो हींग काफी फायदा करती है। हींग का तड़का खाने में स्वाद और सुगंध दोनो बढ़ा देता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of asafoetida water:  हींग पेट की तमाम समस्याओं के लिए रामबाण है। अगर किसी को पेट में गैस, अपच या फिर पेट से संबंधित कोई भी समस्या हो हींग काफी फायदा करती है। हींग का तड़का खाने में स्वाद और सुगंध दोनो बढ़ा देता है।

पढ़ें :- Disadvantages of eating dates on an empty stomach: कहीं खजूर खाते समय आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां

आज हम आपको हींग का पानी (asafoetida water) पीने से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। हींग का पानी (asafoetida water) पीने से पाचन बेहतर होता है। हींग में शक्तिशाली एंटी ऑक्सीडेंट्स का एक स्त्रोत है जिसे डेली हींग का पानी पीने से फायदेमंद होता है। इसके अलावा सांस से संबंधित दिक्कत अस्थमा, हाई ब्लड प्रेशर को भी कम करने में हेल्प कर सकता है।

हींग का पानी  (asafoetida water) पीने से मेटॉबॉलिज्म बढ़ता है। तेज मेटॉबॉलिज्म सीधे तौर पर वजन घटाने में हेल्प करता है। अगर आप सुबह सुबह खाली पेट हींग का पानी पीते हैं तो स्किन के लिए फायदा करता है। स्किन में बढ़ती उम्र के असर को कम करता है। अधिक समय तक जवान नजर आती है। साथ ही स्किन में चमक आती है। हींग एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है।

इसके अलावा पीरियड में होने वाले क्रैंप और दर्द में भी आराम मिलता है। इसके अलावा सर्दी और फ्लू, खांसी में आराम देता है।

हींग का पानी (asafoetida water)  इस तरह से करें तैयार

पढ़ें :- Benefits of massage with mustard oil: सर्दियों में सरसों के तेल में इन चीजों को मिलाकर मालिश करने से दर्द, सूजन से मिलेगा छुटकारा, शरीर रहेगा गर्म

गिलास पानी को हल्का गर्म कर लें। इसमें एक चौथाई चुटकी हींग डालें। हींग को पानी में घोलने के लिए अच्छी तरह से मिलाएं। तैयार है आपका हींग का पानी(asafoetida water) । इसे डेली सुबह खाली पेट पीने से वजन तेजी से घटता है इसके अलावा शरीर को कई तरह से फायदा करता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...