1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. हिंदू-मुस्लिम एकता पर कविता बोलकर बुरा फंसे करण वीर मेहरा, ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी

हिंदू-मुस्लिम एकता पर कविता बोलकर बुरा फंसे करण वीर मेहरा, ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी

टीवी के चर्चित एक्टर करण वीर मेहरा ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। करण वीर मेहरा ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद हिंदू-मुस्लिम एकता पर एक कविता साझा की थी। लेकिन अपने उस वीडियो के लिए करण वीर मेहरा बुरी तरह ट्रोल हो गए।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Karan Veer Mehra Gets Support From Chum Darang Amid Trolling: टीवी के चर्चित एक्टर करण वीर मेहरा ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। करण वीर मेहरा ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद हिंदू-मुस्लिम एकता पर एक कविता साझा की थी। लेकिन अपने उस वीडियो के लिए करण वीर मेहरा बुरी तरह ट्रोल हो गए।

पढ़ें :- श्रीलीला का AI डीपफेक पर फूटा गुस्सा, बोलीं- बकवास को न करें सपोर्ट , टेक्नोलॉजी की तरक्की से जिंदगी आसान होनी चाहिए ना कि मुश्किल

यहां तक कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विजेता एल्विश यादव ने भी करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को ताना मारते हुए लिखा था कि भाई वोट पाकिस्तान से मिले थे क्या। करण वीर मेहरा को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो डिलीट करने की भी सलाह दी थी। हालांकि एल्विश के तंज पर करण ने कोई रिएक्शन नहीं दिया। वहीं ट्रोलिंग के बीच अब एक्ट्रेस चुम दरांग उनका सहारा बनी हैं।

चुम दरांग ने करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) की ट्रोलिंग के बीच इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरीज शेयर कीं, जिसमें से एक में चुम दरांग ने लोगों के लिए मैसेज लिखा। वहीं दूसरी तस्वीर में वह और करण वीर मेहरा साथ में टाइम स्पेंड करते दिखाई दिये। चुम दरांग ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “कॉमन सेंस अब सबके पास नहीं रह गई है।” अगली तस्वीर में चुम दरांग और करण वीर मेहरा साथ में आईसक्रीम एंजॉय करते नजर आए।

करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने पहलगाम अटैक के बाद अपना वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में वह कहते दिखे, “बांट दिया इस धरती को, क्या चांद-सितारों का होगा। नदियों को कुछ नाम दिये, बहती धाराओं का क्या होगा। शिव की गंगा भी पानी है, आबे जमजम भी पानी है, पंडित भी पिये, मौला भी पिये। तो पानी का मजहब क्या होगा। एक है सूरज है चांद है एक, एक हवा में सांस है सबकी। तो पूछो उन फिरका परस्तों से, अब हवा भी क्या नई चलाओगे। नस्लों का जो करे बंटवारा, रहबर वो कौम का ढोंगी है। सवाल बस एक ही है, क्या अल्लाह ने मंदिर तोड़ा था या राम ने मस्जिद तोड़ी है। बांट दिया इस धरती को, कोई हिंदू है कोई मुसलमान तो कोई सिख है तो कोई ईसाई। बस हमने इंसान न होने की है कसम खाई।”

पढ़ें :- नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला बनने जा रहे हैं पेरेंट्स? खबरों पर नागार्जुन ने दिया रिएक्शन

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...