HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Kash Patel : डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को बनाया FBI का निदेशक

Kash Patel : डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को बनाया FBI का निदेशक

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शनिवार को संघीय जांच ब्यूरो ((FBI)) के निदेशक पद के लिए अपने विश्वासपात्र काश पटेल को नामित किया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kash Patel : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शनिवार को संघीय जांच ब्यूरो ((FBI)) के निदेशक पद के लिए अपने विश्वासपात्र काश पटेल को नामित किया। इसी के साथ पटेल आगामी प्रशासन में सबसे ऊंची रैंक के भारतीय अमेरिकी बनेंगे। ट्रंप ने न्यूयॉर्क के रियल एस्टेट डेवलपर चार्ल्स कुशनर को फ्रांस में अपना राजदूत नामित किया।

पढ़ें :- राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत सरकार को मिला न्योता; पर PM मोदी नहीं होंगे शामिल

खबरों के अनुसार, एक पोस्ट में ट्रंप ने पटेल के नामांकन की घोषणा की। उन्होंने कहा, काश एक बेहतरीन वकील, जांचकर्ता और ‘अमेरिका को प्राथमिकता देने वाले’ योद्धा हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान भ्रष्टाचार को उजागर किया और न्याय तथा अमेरिका के लोगों की रक्षा की।’’

पटेल (44) ने 2017 में तत्कालीन ट्रंप प्रशासन के अंतिम कुछ हफ्तों में अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री के ‘चीफ ऑफ स्टाफ’(‘chief of staff’) के रूप में काम किया था। ट्रंप ने कहा, ‘‘काश ने मेरे पहले कार्यकाल के दौरान शानदार काम किया। इस दौरान वह रक्षा विभाग में चीफ ऑफ स्टाफ, राष्ट्रीय खुफिया के उप निदेशक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में आतंकवाद रोधी विभाग के वरिष्ठ निदेशक रहे। काश ने अदालत में हुई 60 से अधिक सुनवाई में प्रशासन की तरफ से पैरवी भी की।’’

न्यूयॉर्क में जन्मे पटेल का नाता गुजरात से है। हालांकि उनकी मां पूर्वी अफ्रीका में तंजानिया से और पिता युगांडा से हैं। वे 1970 में कनाडा से अमेरिका आ गए थे। पटेल ने पूर्व में एक साक्षात्कार में कहा था, ‘‘हम गुजराती हैं।’’

पढ़ें :- Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से TikTok पर प्रतिबंध रोकने का अनुरोध किया
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...