1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में हेली एंबुलेंस सेवा का हेलीकॉप्टर क्रैश, पांच यात्री थे सवार

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में हेली एंबुलेंस सेवा का हेलीकॉप्टर क्रैश, पांच यात्री थे सवार

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया है। यहां पर एम्स अस्पताल के हेलीकॉप्टर को असंतुलन के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इसने मरीजों को ले जाने के लिए उड़ान भारी थी। यह हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के वक्त हेलीकॉप्टर में पांच यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया है। यहां पर एम्स अस्पताल के हेलीकॉप्टर को असंतुलन के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इसने मरीजों को ले जाने के लिए उड़ान भारी थी। यह हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के वक्त हेलीकॉप्टर में पांच यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

पढ़ें :- उत्तराखंड में छद्म भेषधारियों के खिलाफ शुरू होगा 'ऑपरेशन कालनेमि' सीएम धामी ने दिए निर्देश

दरअसल, एम्स ऋषिकेश की ओर से दूर दराज के मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस की सर्विस भी प्रदान की जाती है। इस हेली एंबुलेंस सेवा का एक हेलीकॉप्टर की तकनीकी खामी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस दौरान हेलीकॉप्टर के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर एंबुलेंस (हेलीकॉप्टर) में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर के पीछे का हिस्सा टूटा हुआ नजर आ रहा है।

पढ़ें :- हमारा प्रयास है कि भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो, इसके लिए SOP को अधिक सख़्त और प्रभावी बनाया जा रहा: सीएम धामी

गढ़वाल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना की पुष्टि की है। इस घटना पर एम्स केे वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह का कहना है कि यह हेली एंबुलेंस केदारनाथ मरीज के लिए गई थी। लैंडिंग के समय हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खामी आयी। इस दौरान हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...