1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Khyber Pakhtunkhwa Suicide blast : खैबर पख्तूनख्वा में हुआ सुसाइड ब्लास्ट , पुलिसकर्मियों की मौत

Khyber Pakhtunkhwa Suicide blast : खैबर पख्तूनख्वा में हुआ सुसाइड ब्लास्ट , पुलिसकर्मियों की मौत

आतंकवाद को पालने पोसने वाले देश पाकिस्तान का समय इस वक्त काफी बुरा चल रहा है। भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हुए एक और बम ब्लास्ट ने उसे परेशानी में डाल दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Khyber Pakhtunkhwa Suicide blast : आतंकवाद को पालने पोसने वाले देश पाकिस्तान का समय इस वक्त काफी बुरा चल रहा है। भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हुए एक और बम ब्लास्ट ने उसे परेशानी में डाल दिया है। खबरों के अनुसार, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में एक सुसाइड ब्लास्ट हुआ है। इस आत्मघाती हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और कई लोग घायल भी हुए हैं। आत्मघाती हमलावर ने पेशावर के चमकनी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में रिंग रोड पर मवेशी बाजार के पास एक पुलिस मोबाइल वैन पर हमला किया। हमलावर ने पेशावर के चमकनी पुलिस थाने के तहत आने वाले मवेशी बाजार के पास खड़ी पुलिस की मोबाइल वैन पर हमला किया है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने हमले की निंदा की और घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी।

पढ़ें :- Pakistan Imran Khan : इमरान खान की रिहाई को लेकर सड़कों पर उतरे पीटीआई के हजारों समर्थक , बड़े प्रदर्शन की है योजना

आतंकवादियों को पनाह देना पाकिस्तान को खुद ही भारी पड़ रहा है। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (PICSS) नाम की थिंक टैंक ने इसे लेकर एक जरूरी आंकड़ा सामने रखा है। इसके मुताबिक, पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में बड़ी तेजी दिखाई दी है। बीते महीने के मुकाबले पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में 42 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...