HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Kia Seltos SUV Recall : Kia ने Seltos SUV की 292 यूनिट्स को किया रिकॉल , आई ये दिक्कत

Kia Seltos SUV Recall : Kia ने Seltos SUV की 292 यूनिट्स को किया रिकॉल , आई ये दिक्कत

किया मोटर्स ने ऑस्ट्रेलिया में सेल्टोस एसयूवी  की 292 यूनिट्स को रिकॉल किया है। कंपनी ने कर्टेन एयरबैग में समस्या के कारण इन गाड़ियों को वापिस बुलाया है। रिकॉल की गई किया सेल्टोस का निर्माण 2023 में किया गया था और ये फेसलिफ्ट मॉडल हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kia Seltos SUV Recall : किया मोटर्स ने ऑस्ट्रेलिया में सेल्टोस एसयूवी  की 292 यूनिट्स को रिकॉल किया है। कंपनी ने कर्टेन एयरबैग में समस्या के कारण इन गाड़ियों को वापिस बुलाया है। रिकॉल की गई किया सेल्टोस का निर्माण 2023 में किया गया था और ये फेसलिफ्ट मॉडल हैं।

पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी

किआ ऑस्ट्रेलिया ने कर्टेन एयरबैग में समस्या के कारण सेल्टोस एसयूवी के 292 मॉडल वापस मंगाए हैं। किआ ने एक बयान में कहा कि सेल्टोस की प्रभावित इकाइयों पर साइड कर्टेन एयरबैग दुर्घटना के बिना भी फुलाए जा सकते हैं। इस समस्या का कारण विनिर्माण दोष बताया गया है, जो चालक का ध्यान भटका सकता है, जिससे चोट लगने या मृत्यु का जोखिम हो सकता है।

किआ ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिकॉल नोटिस में लिखा है, “निर्माण दोष के कारण, साइड कर्टेन एयरबैग बिना किसी चेतावनी के फुल सकता है। एयरबैग के अनजाने में फुल जाने से चालक का ध्यान भटक सकता है और वाहन में बैठे लोगों के घायल होने या मौत का जोखिम बढ़ सकता है।”

Kia ने आगे कहा- प्रभावित वाहनों के मालिकों को तुरंत अपने पसंदीदा किआ डीलरशिप से संपर्क करना चाहिए और कर्टेन एयरबैग की जांच और उसे मुफ्त में बदलने के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल करना चाहिए।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...