1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. कोहली और अनुष्का शर्मा ने साथ में मनाया जश्न, ट्रैविस हेड के विकेट गिरने पर वायरल रिएक्शन

कोहली और अनुष्का शर्मा ने साथ में मनाया जश्न, ट्रैविस हेड के विकेट गिरने पर वायरल रिएक्शन

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी (ICC Champions Trophy) के सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के​ खिलाफ विराट कोहली का सेलिब्रेशन स्टाइल और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) समेत पूरे देश का दिल जीत लिया। चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का सेमी फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया और इसमें हिन्दुस्तानी खेमे के लिए ट्रैविस हेड (Travis Head) एक बड़ी चुनौती थे।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

दुबई। आईसीसी चैंपियंस ट्राफी (ICC Champions Trophy) के सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के​ खिलाफ विराट कोहली का सेलिब्रेशन स्टाइल और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) समेत पूरे देश का दिल जीत लिया। चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का सेमी फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया और इसमें हिन्दुस्तानी खेमे के लिए ट्रैविस हेड (Travis Head) एक बड़ी चुनौती थे। लेकिन जैसे ही उनका विकेट गया, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की खुशी का ठिकाना नहीं था।

पढ़ें :- Video : ईरान से आया भारतीय छात्रा का वीडियो, बोलीं-'अब्बू अम्मा दुआ करना', ‘मैं जिंदा हूं’

सोशल मीडिया पर वायरल विराट का सेलिब्रेशन वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर शुभमन गिल ने ट्रैविस हेड का कैच लपका था, लेकिन इंटरनेट पर वायरल हो गया विराट कोहली का सेलिब्रेशन स्टाइल। विराट कोहली के साथ-साथ कैमरा अनुष्का शर्मा की तरफ भी घूमा। जो कुर्सी से उठकर अपने पति विराट कोहली के लिए तालियां बजा रही थीं। व्हाइट टीशर्ट और डेनिम जींस में काला चश्मा लगाए अनुष्का शर्मा की क्लिप भी विराट कोहली के साथ-साथ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। अनुष्का शर्मा स्टैंड्स में विराट कोहली के भाई के साथ बैठी हुई थीं।

पढ़ें :- Video-गोंडा मेडिकल कॉलेज का नजारा देख चौंकिए मत, ये वॉर्ड इंसानों का है, चूहों का नहीं

सोशल मीडिया पर वायरल अनुष्का का रिएक्शन एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्रैविस हेड का विकेट जाने के बारे में X पोस्ट में लिखा- फाइनली पूजा सफल हो गई। वहीं दूसरे ने लिखा- विराट और अनुष्का ने साथ में ट्रैविस का विकेट जाने का जश्न मनाया है। बता दें कि न्यूजीलैंड के साथ मैंच में विराट कोहली सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने थे और इस पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन इंटरनेट पर चर्चा का विषय रहा था। विराट का विकेट जाने पर अनुष्का ने अपने माथे पर हाथ रख लिया था। मालूम हो कि विराट का विकेट जाने के लिए लंबे वक्त से फैंस अनुष्का को ट्रोल करते रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...