HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. शिक्षा
  3. ‘स्मृतिरूपेण’ का लोकार्पण : प्रो. संजय द्विवेदी 21 को करेंगे ‘स्मृतिरूपेण’ का विमोचन

‘स्मृतिरूपेण’ का लोकार्पण : प्रो. संजय द्विवेदी 21 को करेंगे ‘स्मृतिरूपेण’ का विमोचन

राष्ट्रीय मासिक पत्रिका ‘वीणा’ के संपादक राकेश शर्मा की सद्यप्रकाशित कृति संस्मरण संग्रह ‘स्मृतिरूपेण’ का लोकार्पण 21 अक्टूबर, 2023 को सायं 5 बजे श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति इंदौर के शिवाजी सभागार में होगा।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Indore : राष्ट्रीय मासिक पत्रिका ‘वीणा’ के संपादक राकेश शर्मा की सद्यप्रकाशित कृति संस्मरण संग्रह ‘स्मृतिरूपेण’ का लोकार्पण 21 अक्टूबर, 2023 को सायं 5 बजे श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति इंदौर के शिवाजी सभागार में होगा। पुस्तक का लोकार्पण भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी करेंगे।

पढ़ें :- असाधारण, कुशल और प्रभावी व्यक्तित्व 'संजय द्विवेदी' - पवन कुमार पाण्डेय

यह जानकारी श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति के प्रचार मंत्री व वरिष्ठ साहित्यकार हरेराम वाजपेयी ने बताया कि इस पुस्तक में हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार नामवर सिंह, कवि भारत भूषण, नरेन्द्र कोहली, डॉ. प्रभाकर श्रोत्रिय, बालकवि बैरागी, गोपालदास नीरज, कृष्णदत्त पालीवाल, श्रीनरेश मेहता, प्रो. सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी, डॉ. विजय बहादुर सिंह सहित 17 रचनाकारों पर केंद्रित संस्मरण शामिल हैं।

वाजपेयी ने बताया कि पुस्तक पर ‘लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय’ के डॉ. अनिल पाण्डेय (फगवाड़ा, पंजाब) तथा इंदौर की सुपरिचित लेखिका डॉ. वसुधा गाडगिल के वक्तव्य होंगे। यह आयोजन शहर के सभी गणमान्य जनों के लिए खुला है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...