HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बहराइच में तेंदुएं ने चार लोगो पर किया हमला, लोगो में दहशत का माहौल

बहराइच में तेंदुएं ने चार लोगो पर किया हमला, लोगो में दहशत का माहौल

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के जंगल से सटे कारीकोट के मजरा बरगदहा गांव में गुरुवार को सुबह एक तेंदुएं ने चार ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। जिससे तीन लोग गंभीर रुप से घायल है। इन घायलों का इलाज पीएचसी से सीएचसी में रेफर कर दिया गया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के जंगल से सटे कारीकोट के मजरा बरगदहा गांव में गुरुवार को सुबह एक तेंदुएं ने चार ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। जिससे तीन लोग गंभीर रुप से घायल है। इन घायलों का इलाज पीएचसी से सीएचसी में रेफर कर दिया गया।

पढ़ें :- Bahraich News: खेत की रखवाली कर रहे किसान पर जंगली हाथी ने किया हमला, मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेंदुआ सुबह सुबह रमाकांत नाम के शख्स पर हमला कर दिया। इसके बाद तेंदुआ बगल के घर में मौजूद संदीप पर भी हमला किया। इसके तेंदुएं ने दो और शख्स पर हमला कर दिया। इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पाकर पहुंचे वनकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए भेजा गया।

डीएफओ बी शंकर ने मीडिया को बताया कि तेंदुएं के हमले में लोग घायल हुए है और वनकर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि कांबिग के निर्देश दिए गए है ताकि तेंदुएं को जंगल में वापस लाया जा सके और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ग्रामीणों में इस घटनाक्रम को लेकर चिंता और दहशत का माहौल है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...