HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. LG ने बेहतरीन फीचर्स वाले 4K स्मार्ट मॉनिटर किए लांच, कीमत है बस इतनी

LG ने बेहतरीन फीचर्स वाले 4K स्मार्ट मॉनिटर किए लांच, कीमत है बस इतनी

भारत में एलजी ने LG 27SR75U और LG 32SR75U दो स्मार्ट मॉनिटर्स लांच किए है। ये दोनों मॉनिटर 4K UHD रेजोल्यूशन के साथ आते हैं और इनमें webOS23 इनबिल्ट होता है। इन मॉनिटर्स की सबसे खास बात है इनका 3840x2160 पिक्सल का 4K डिस्प्ले जो बेहद शार्प और क्लियर इमेज देता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

भारत में एलजी ने LG 27SR75U और LG 32SR75U दो स्मार्ट मॉनिटर्स लांच किए है। ये दोनों मॉनिटर 4K UHD रेजोल्यूशन के साथ आते हैं और इनमें webOS23 इनबिल्ट होता है। इन मॉनिटर्स की सबसे खास बात है इनका 3840×2160 पिक्सल का 4K डिस्प्ले जो बेहद शार्प और क्लियर इमेज देता है। इसके अलावा ये 90% DCI-P3 कलर गैमट को सपोर्ट करते हैं, जिससे कलर रिप्रोडक्शन काफी नैचुरल और सटीक हो जाता है।

पढ़ें :- आठ हजार रुपए से भी सस्ता मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं, तो Tecno ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन

यह मॉनिटर फोटो एडिटिंग, वीडियो प्रोडक्शन और गेमिंग जैसे कामों के लिए भी बेहतरीन विकल्प हैं। दोनों मॉनिटर्स में webOS23 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे आप सीधे मॉनिटर पर नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब जैसे ऐप्स चला सकते हैं।

साथ ही, LG Channels के जरिए 100 से ज्यादा फ्री चैनल्स का भी आनंद लिया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इनमें 2 HDMI पोर्ट, 2 USB 2.0 पोर्ट, और USB Type-C पोर्ट मिलता है जो 65W तक चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसके अलावा, इसमें Wi-Fi और Bluetooth भी इनबिल्ट हैं, जिससे आप लैपटॉप या मोबाइल से आसानी से कंटेंट शेयर कर सकते हैं।

इन मॉनिटर्स में Magic Remote के साथ ThinQ वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट है जिससे आप वॉइस कमांड के जरिए भी इसे चला सकते हैं. इसमें ScreenShare, Apple AirPlay2 और 5W के डुअल स्पीकर्स भी दिए गए हैं, जिससे आपको बिना एक्सटर्नल स्पीकर्स के भी अच्छा साउंड एक्सपीरियंस मिलता है. कीमत की बात करें तो 27SR75U की कीमत ₹32,000 है और 32SR75U ₹38,000 में मिलेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...