HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Life Mantra : रिश्ते को संवारने के लिए अपनाएं ये टिप्स , पार्टनर से खुलकर बात करें

Life Mantra : रिश्ते को संवारने के लिए अपनाएं ये टिप्स , पार्टनर से खुलकर बात करें

रिश्ते जीवन की पूंजी है। जीवन को हंसी खुशी जीने के लिए रिश्ते औषधि का काम करते है। आजकल  की भगती दौड़ती जिंदगी में रिश्तों के टूटने की खबरें आम हो गई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Life Mantra : रिश्ते जीवन की पूंजी है। जीवन को हंसी खुशी जीने के लिए रिश्ते औषधि का काम करते है। आजकल  की भगती दौड़ती जिंदगी में रिश्तों के टूटने की खबरें आम हो गई है। जीवन साथी के साथ होने वाली आए दिन की अनबन रिश्तों को कमजोर करती है। पार्टनर  के साथ हाने वाली अनबन से रिश्तों में एक ग्रहण लग जाता है। और उसका परिणाम ये होता कि रिश्ते बिखर जाते है। आइये जानते है रिश्ते को संवारने के लिए  क्या उपाय अपनाना चाहिए।

पढ़ें :- Health Tips: पेट के लिए ही नहीं बल्कि दिल के लिए बेहद फायदेमंद है पपीता, ऐसे करें सेवन

1- किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए दिमाग से ज्यादा उसमें दिल लगाने की जरूरत होती है। इसके लिए रिश्ते में मौजूद दोनों ही लोगों को अपनी भूमिकाएं बहुत ईमानदारी से निभानी पड़ती है। रिश्ते में बेईमानी घुलते ही वह बर्बाद होने लग जाता है। जानिए बिखरते हुए रिश्ते को फिर से कैसे संवारें।

2- गलतफहमियों को कहें गुड बाय
साथ में लंबा वक्त गुजारते हुए आपस में गलतफहमियां हो जाना आम बात है। लेकिन अगर इन्हें वक्त पर खत्म न किया जाए तो ये रिश्ता तोड़ने की सबसे बड़ी वजह साबित होती हैं। अगर आप दोनों के बीच कोई गलतफहमी हो गई है तो इस बारे में पार्टनर से खुलकर बात करें।  इससे झगड़े की वजह पता चल जाएगी और उसे सुधारने में मदद भी मिल जाएगी।

3- साथी को भी चाहिए पर्सनल स्पेस
कोई आपके कितने भी करीब क्यों न हो, उसे पर्सनल स्पेस की जरूरत होती है. हर किसी की अपनी पसंद-नापसंद, दोस्त-यार, रिश्तेदार होते हैं। अगर आपस में लड़ाई या बहसबाजी ज्यादा हो रही है तो कुछ वक्त के लिए एक-दूसरे को स्पेस दें। इससे पार्टनर आपको मिस करेंगे और खुद भी रिश्ते को जोड़ने की कोशिश में जुट जाएंगे।

4 – स्वयं की गलती मानना भी है जरूरी
– कभी भी झगड़ा होने पर सिर्फ पार्टनर पर ही दोष न डाल दें। शांत हो जाने के बाद अपनी गलतियों को समझें। पार्टनर के सामने अपनी गलती को स्वीकारें भी। इस बात का ध्यान रखें कि पार्टनर के सामने गलती मानने से आप छोटे नहीं हो जाएंगे, बल्कि इससे रिश्ते को मजबूती प्रदान करने में मदद मिलेगी।

पढ़ें :- Trick to clean kitchen sink: आये दिन ब्लॉक होकर बहने लगता है सिंक तो फॉलो करें ये टिप्स

5- अपने का साथ निभाएं
जब आप किसी रिश्ते में आते हैं तो एक-दूसरे का साथ देने का वादा करते हैं। अगर आपको ब्रेकअप या तलाक होने से रोकना है तो एक-दूसरे का साथ दें, एक-दूसरे को अहमियत दें। पार्टनर को समय-समय पर इस बात का अहसास दिलाएं कि वह आपके लिए खास है। इसके लिए अगर आपको खुद में भी कुछ बदलाव करना पड़े तो हिचकिचाएं नहीं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...