HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी, टॉप टेन में भारत के 2 व पाकिस्तान का एक शहर है शामिल

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी, टॉप टेन में भारत के 2 व पाकिस्तान का एक शहर है शामिल

भारत समेत दुनिया के कई शहरों में लोगों को ठंड बढ़ने की साथ ही सांसों पर संकट नजर आ रहा है। इसकी वजह वायु प्रदूषण (Air Pollution) है। स्विस फर्म आईक्यूएयर (Swiss firm IQAir) ने इसे लेकर 121 देशों की लाइव रैंकिंग शेयर (Live Ranking Shared) की है। इस रैकिंग के मुताबिक, भारत व पाकिस्तान के 2 शहर में हालात काफी खराब हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया के कई शहरों में लोगों को ठंड बढ़ने की साथ ही सांसों पर संकट नजर आ रहा है। इसकी वजह वायु प्रदूषण (Air Pollution) है। स्विस फर्म आईक्यूएयर (Swiss firm IQAir) ने इसे लेकर 121 देशों की लाइव रैंकिंग शेयर (Live Ranking Shared) की है। इस रैकिंग के मुताबिक, भारत व पाकिस्तान के 2 शहर में हालात काफी खराब हैं। 121 देशों की लिस्ट में भारत के 3 शहर हैं, इनमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई है। 13 नवंबर को स्विस फर्म आईक्यूएयर (Swiss firm IQAir) की लाइव रैंकिग में पहले नंबर पर राजधानी दिल्ली हैं। दिल्ली में आज एक्यूआई 515 तक दर्ज की गई है।

पढ़ें :- राजस्थान के दौसा में 150 फीट नीचे बोरवेल में गिरा पांच साल का मासूम आर्यन, 27 घंटे बाद भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

वहीं, दूसरे नबंर पर पाकिस्तान का लाहौर शहर (Lahore City) है। यहां कि एक्यूआई 432 (AQI 432) मापी गई है। आईक्यूएयर (IQAir) की लाइव रैंकिंग में लाहौर की एक्यूआई 432 है। वहीं, पड़ोसी देश का कराची शहर भी इस लिस्ट में शामिल है। कराची को 147 एक्यूआई के साथ 14वें नंबर पर रखा गया है।

दुनिया के प्रदूषित शहरों में कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के किंशासा का तीसरे नंबर पर नाम है। यहां का एक्यूआई 193 (AQI 193) मापा गया है। वहीं, मिस्र के काहिरा शहर को चौथे स्थान पर रखा गया, यहां का एक्यूआई 184 (AQI 184) पाया गया। वहीं, रैंकिंग में पांचवें स्थान पर वियतनाम की राजधानी हनोई का नाम है। यहां का एक्यूआई लेवल 168 पहुंच गया है। छठवें नंबर पर कतर देश का दोहा शहर है, जहां का एक्यूआई लेवल 166 दर्ज किया गया। इसके अलावा, 7वें नंबर पर सउदी अरब के रियाद का नाम है, यहां का एक्यूआई 160 दर्ज हुआ है।

पढ़ें :- Nobel Peace Prize Winner Terumi Tanaka : नोबेल शांति पुरस्कार विजेता तेरुमी तनाका ने Putin से परमाणु धमकी न देने का किया आग्रह

रैकिंग लिस्ट में 8वें स्थान पर नेपाल की राजधानी काठमांडू है, यहां एक्यूआई लेवल 160 दर्ज हुआ। नौवें नंबर पर 158 एक्यूआई लेवल के साथ मंगोलिया का उल्लानबटार शहर है। जबकि 10वें नंबर पर 158 एक्यूआई (AQI) के साथ मुंबई शहर है। उसके बाद कोलकाता का नंबर आता है, जहां एक्यूआई 136 रिकॉर्ड किया गया। वहीं, बांग्लादेश की राजधानी ढाका को 17वें नंबर पर रखा है। जहां का एक्यूआई 122 पहुंच गया। इस लिस्ट में चीन के 7 शहरों में हवा काफी खराब पाई गई है।

किस लेवल पर कितना खराब?

आमतौर पर एयर पॉल्यूशन का लेवल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के रूप में मापा जाता है। विदेशी मानकों के मुताबिक, 200 से ज्यादा AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी की मानी जाती है और 300 का लेवल ‘गंभीर रूप से खराब स्थिति’ को बताता है। वहीं, अगर 0-50 के बीच में AQI का लेवल रहता है तो ये अच्छा माना जाता है, 51-100 रहा तो मध्यम और अगर 101-150 के बीच मिला तो संवेदनशील समूहों के लिए ‘खराब हवा’ मानी जाती है। वहीं, अगर 151 से 200 के बीच एक्यूआई (AQI) पाया गया तो ये ‘खतरनाक’ होता है। इसके अलावा, 201-300 लेवल तक पाए जाने पर ‘बहुत खतरनाक’ और अगर यह 301 से अधिक पाया गया तो यह ‘बहुत-बहुत खतरनाक’ माना जाता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...