1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Low Budget Destination: कम बजट में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये  डेस्टिनेशन, एक बार जरूर देंखे ‘पूर्व का वेनिस’

Low Budget Destination: कम बजट में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये  डेस्टिनेशन, एक बार जरूर देंखे ‘पूर्व का वेनिस’

 देश दुनिया को घूम लेने और प्रकृति का आनन्द उठाने के लिए उत्साही पर्यटकों के लिए कम बजट में बेस्ट डेस्टिनेशन का चुनाव करना कठिन हो जाता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Low Budget Destination:  देश दुनिया को घूम लेने और प्रकृति का आनन्द उठाने के लिए उत्साही पर्यटकों के लिए कम बजट में बेस्ट डेस्टिनेशन का चुनाव करना कठिन हो जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं  कम बजट में बेस्ट पर्यटन स्थलों के बारे में।

पढ़ें :- इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस से करें ‘लखनऊ दर्शन’, ऐसा रहेगा रूट और इतना होगा किराया, मंत्री जयवीर सिंह ने दिखाई हरी झंडी

ऋषिकेश
देव भूमि  ऋषिकेश में आप आध्यात्मिक शांति का अनुभव कर सकते हैं। इसके अलावा, आप रोमांचक रिवर राफ्टिंग का मजा भी ले सकते हैं। यहां कई बजट-फ्रेंडली गेस्टहाउस और धर्मशालाएं उपलब्ध हैं, जो कम बजट के सैलनियों के सबसे सुन्दर जगह होगी।

लैंसडाउन
हसीन पहाड़ी इलाके में घूमना चाहते हैं, तो लैंसडाउन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यह उत्तराखंड में स्थित है। यहां आप अपनी कार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से भी पहुंच सकते हैं।

चंडीगढ़
कम बजट में चंडीगढ़  सैलानियों के लिए सबसे अच्छी जगह है। यहां आप रॉक गार्डन, ओपन हैंड स्मारक और सुखना झील घूम सकते हैं। चंडीगढ़ में रहने के लिए कई लो बजट होटल मौजूद हैं।

अलेप्पी
केरल के बैकवाटर में बसा अलेप्पी (या अलाप्पुझा) शांत परिदृश्यों की तलाश करने वाले बजट यात्रियों के लिए एक रत्न है। ‘पूर्व का वेनिस’ के रूप में जाना जाने वाला, इसके शांत जलमार्ग आकर्षक हाउसबोट अनुभव प्रदान करते हैं। हरे-भरे हरियाली और शांत समुद्र तटों के साथ, अलेप्पी एक कायाकल्प करने वाली छुट्टी का वादा करता है।

पढ़ें :- यूपी कांग्रेस महासचिव सचिन चौधरी जमीनी विवाद मे गिरफ्तार, फायरिंग करने का आरोप

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...