उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हसनगंज नदवा रोड पर कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे फुटपाथ पर सो रहे दो लोगो की मौत हो गई। कई लोग घायल है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हसनगंज नदवा रोड पर कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे फुटपाथ पर सो रहे दो लोगो की मौत हो गई। कई लोग घायल है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार बुधवार की सुबह हसनगंज थाना क्षेत्र में एक कार ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे चार लोगो को कुचल दिया। जिसमें दो लोगो की मौत हो गई। जबकि अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार का टायर अचानक फटने की वजह से चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया।
कार सो रहे लोगो को कुचलते हुए लोहे के खंबे से जा टकराई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल अभी तक हादसे के शिकार पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इंस्पेक्टर डी के सिंह ने बताया कि कार चालक को पकड़ने के प्रय़ास किए जा रहे है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।