उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के आनंदपुर गांव के मजरा हुलासखेड़ा में युवक ने सोमवार को देर रात घरेलू विवाद में अपनी पत्नी की लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या कर आरोपी पति मौके से फरार हो गया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज के आनंदपुर गांव के मजरा हुलासखेड़ा में युवक ने सोमवार को देर रात घरेलू विवाद में अपनी पत्नी की लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या कर आरोपी पति मौके से फरार हो गया। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगो की भीड़ जुट गई मंगलवार सुबह पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला आरोपित हुलास खेड़ा का रहने वाला किसान है। जिसका नाम राजकुमार है 12 साल पहले कंचन से विवाह हुआ था। सोमवार रात राजकुमार और कंचन के बीच विवाद हो गया।
बात बात में विवाद इतना बढ़ गया कि राजकुमार ने लाठी से पत्नी को पीटना शुरु कर दिया। चीख पुकार सुनकर जब तक पड़ोसी पहुंचे आरोपित मौके से फरार हो गया। मोहल्ले वाले कंचन को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।