HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की गाड़ियां ने आग पर पाया काबू, चपेट में आए कई कैंप

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की गाड़ियां ने आग पर पाया काबू, चपेट में आए कई कैंप

प्रयागराज महाकुंभ में रविवार को शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडाल में भीषण आग लग गई। आग लगने से वहां पर अफरा तफरी मच गई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में कई पंडाल में भीषण आग लग गई। आग लगने से वहां पर अफरा तफरी मच गई। वहीं, भीषण अग्निकांड को देख फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। वहीं, इस दौरान ट्रैफिक रोका गया है। तेजी से आग फैल रही थी। हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि, करीब सौ से ज्यादा कैंप आग की चपेट में आए हैं।

पढ़ें :- Video: श्रद्धालुओं ने जाम से बचने के लिए चुना नदी का रास्ता! बक्सर से नाव में बैठकर महाकुंभ में डुबकी लगाने निकले लोग

बताया जा रहा है कि, महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में पांटून पुल 12 स्थित एक शिविर में आग लगी, जिसके बाद आग तेजी से अन्य कैंप को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई। वहीं, इस दौरान कैंप में रखा एलपीजी सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया, जिसके कारण तेज धमाका हुआ, जिसके कारण आग और तेजी से फैल गया। आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया है। कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

वहीं, इस घटना का सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। बताया जा रहा है कि, सीएम योगी प्रयागराज में ही मौजूद हैं। हालांकि, आग के कारण कोई भी जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल वहां पर फायर बिग्रेड के कर्मचारियों के साथ ही पुलिस, एनडीआरएफ, डॉक्टरों की टीम समेत अन्य विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

 

 

पढ़ें :- Prayagraj Accident: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बलोरो कार की बस से हुई भीषण टक्कर; 10 लोगों की मौत, 19 घायल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...