HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. MAHARAJGANJ:मीडिया एकादश ने जिम एकादश को 8 विकेट से हराया

MAHARAJGANJ:मीडिया एकादश ने जिम एकादश को 8 विकेट से हराया

मीडिया एकादश ने जिम एकादश को 8 विकेट से हराया

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: रविवार को नौतनवा इंटर कालेज खेल मैदान में जिम एकादश व मीडिया एकादश के बीच में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया,जिसमे मीडिया टीम के कप्तान अमित त्रिपाठी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पढ़ें :- Mikhail Kavelashvili : पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मिखाइल कावेलाशविली बने जॉर्जिया के राष्ट्रपति

जिम एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर के खेल में 7 विकेट खोकर 194 रन बनाए मीडिया के तरफ से गेंदबाजी करते हुए धर्मेन्द्र व अरविंद को दो दो विकेट मिले जिम एकादश के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए आकाश जायसवाल ने 40 रन व सन्नी ने सर्वाधिक 71 रन व वीरू ने 39 रन बनाकर 195 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया एकादश की टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह से मीडिया एकादश की टीम ने मैच को 8 विकेट से जीत लिया।

मीडिया के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए धर्मेन्द्र चौधरी ने 30 रन व पुनित वर्मा ने नबाद सर्वाधिक 138 रन बनाए। पुनित वर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश मद्धेशिया रहे। इस मौके पर मीडिया एकादश व जिम एकादश सभी खिलाड़ी व दर्शक आदि मौजूद रहे।

पढ़ें :- Live Concert: बिली इलिश को लाइव कॉन्सर्ट के दौरान फैन ने मारा नेकलेस
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...