HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:ओपीडी में पहले दिखाने को लेकर हंगामा,धानी सीएचसी में मारपीट-तोड़फोड़

महराजगंज:ओपीडी में पहले दिखाने को लेकर हंगामा,धानी सीएचसी में मारपीट-तोड़फोड़

महराजगंज:ओपीडी में पहले दिखाने को लेकर हंगामा,धानी सीएचसी में मारपीट-तोड़फोड़

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को खूब हंगामा हुआ। पहले डॉक्टर को दिखाने के चक्कर में कुछ लोगों ने बवाल कर दिया। एक स्वास्थ्य कर्मी की पिटाई करने के बाद डॉक्टर कक्ष की कुर्सी व मेज को तोड़ दिया। तोड़फोड़ व मारपीट के बीच अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य कर्मी जब तक जुटते तब तक हमलावर खिसक लिए।

पढ़ें :- बार एसोसिएसन के अध्यक्ष मुलायम सिंह ने घायल पत्रकार के आवास पहुंच लिया हालचाल

इससे नाराज डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने ओपीडी बंद कर दी। इससे मरीजों का अस्पताल परिसर में जमावड़ा लग गया। मरीज बाहर इंतजार करते रहे और बिना इलाज के बैरंग वापस लौटना पड़ा।

सोमवार को सीएचसी में सबकुछ सामान्य तरीके से चल रहा था। इसी बीच तीन लोग सीएचसी में इलाज कराने पहुंचे। डॉक्टर को पहले दिखाने की जिद करने लगे, जिससे एक स्वास्थ्य कर्मी से विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि वहां स्वास्थ्य कर्मी की पिटाई करते हुए आरोपितों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। ओपीडी कक्ष में डॉक्टर की कुर्सी व मेज तोड़ दिया।

स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि डॉ. प्रकाश सिंह चौधरी ओपीडी में मरीजों को देख रहे थे। इसी बीच तीन लोग बिना नंबर के सीधे डॉक्टर को दिखाने की जिद करने लगे। समझाने और मना करने पर हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल में उन लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी।

मौके पर मौजूद चौकीदार ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसके साथ आरोपितों ने मारपीट की। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और मौका देखकर आरोपित वहां से फरार हो गए। वहीं, डॉक्टर सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने तहरीर लेकर थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।

पढ़ें :- Lucknow Rape Case : शादी का झांसा देकर पीएचडी छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, जांच शुरू

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...