1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Maharashtra State-Run Taxi App Soon : महाराष्ट्र सरकार जल्द ही ऐप आधारित टैक्सी सेवा करेगी लॉन्च , बड़ी प्राइवेट कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर

Maharashtra State-Run Taxi App Soon : महाराष्ट्र सरकार जल्द ही ऐप आधारित टैक्सी सेवा करेगी लॉन्च , बड़ी प्राइवेट कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर

महाराष्ट्र सरकार अपनी खुद की ऐप आधारित टैक्सी सेवा लॉन्च करने जा रही है, जिसका उद्देश्य ओला, उबर और अन्य बड़े प्लेटफॉर्म की मनमानी को समाप्त करना है।  

By अनूप कुमार 
Updated Date

Maharashtra State-Run Taxi App Soon  :  महाराष्ट्र सरकार अपनी खुद की ऐप आधारित टैक्सी सेवा लॉन्च करने जा रही है, जिसका उद्देश्य ओला, उबर और अन्य बड़े प्लेटफॉर्म की मनमानी को समाप्त करना है।  यह प्लेटफॉर्म टैक्सियों, ऑटो-रिक्शा और ई-बाइक को एक ही सिस्टम के तहत एकीकृत करेगा, जिसका लक्ष्य उचित मूल्य निर्धारण, नियमन और स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार को बढ़ावा देना है। सरकार ऐप के नाम पर विचार कर रही है, जिसमें ‘जय महाराष्ट्र’, ‘महा-राइड’, ‘महा-यात्री’ और ‘महा-गो’ जैसे नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। अंतिम नाम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis), उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Deputy Chief Minister Eknath Shinde) और अजित पवार मिलकर तय करेंगे।

पढ़ें :- Harley Davidson X440 : हार्ले डेविडसन X440 की कीमतों में कटौती ,  X440 T मॉडल की बुकिंग शुरू

परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने बताया कि इस ऐप को महाराष्ट्र परिवहन प्रौद्योगिकी संस्थान , राज्य के परिवहन विभाग और मित्रा के सहयोग से विकसित किया जा रहा है । ऐप के डिज़ाइन और कार्यान्वयन रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए 5 अगस्त को राज्य सचिवालय, मंत्रालय में एक समीक्षा बैठक निर्धारित है ।

खबरों के अनुसार, मुंबई बैंक उन बेरोजगार युवाओं को 10% ब्याज दर पर कार लोन प्रदान करेगा, जो इस ऐप सेवा से जुड़ना चाहते हैं। इसके अतिरिक्त, अन्नासाहेब आर्थिक विकास महामंडल, विमुक्त जाति महामंडल, ओबीसी महामंडल और एमएसडीसी जैसी सरकारी संस्थाएं 11% ब्याज सब्सिडी भी देंगी, जिससे लोन लगभग ब्याज-मुक्त हो जाएगा। नई सेवा में बाइक टैक्सी विकल्प भी शामिल होगा। परिवहन विभाग ऐप से जुड़े नियमों और कानूनों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...