HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Mahindra Bolero Neo+ Edition : महिंद्रा बोलेरो नियो+ एडिशन लॉन्च , जानें कीमत और फीचर्स

Mahindra Bolero Neo+ Edition : महिंद्रा बोलेरो नियो+ एडिशन लॉन्च , जानें कीमत और फीचर्स

भारत के रोड़ का राजा महिंद्रा बोलेरो नियो+ एडिशन लॉन्च हो गया है।  इसकी शुरुआती कीमत 11.39 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप-स्पेक पी10 के लिए 12.49 लाख रुपये तक जाती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mahindra Bolero Neo+ Edition : भारत के रोड़ का राजा महिंद्रा बोलेरो नियो+ एडिशन लॉन्च हो गया है।  इसकी शुरुआती कीमत 11.39 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप-स्पेक पी10 के लिए 12.49 लाख रुपये तक जाती है। बोलेरो नियो+ सब-कॉम्पैक्ट बोलेरो नियो एसयूवी का तीन-पंक्ति, 9-सीटर एडिशन है।

पढ़ें :- Tata Tiago 2025 : नई टाटा टियागो पांच लाख रुपये में लॉन्च, 10.25 इंच का टचस्क्रीन, एलईडी हेडलाइट्स

पावरट्रेन
हुड के तहत, बोलेरो नियो+ को स्कॉर्पियो रेंज के समान 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया है। यह इंजन 120hp और 280Nm का उत्पादन करता है। वहीं बोलेरो नियो को 100hp का उत्पादन करने वाला छोटा 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है।

इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो नई बोलेरो नियो+ में  डैशबोर्ड को अपरिवर्तित रखा गया है। इसमें अपडेटेड 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक नया स्टीयरिंग व्हील और एक संशोधित इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। फीचर लिस्ट में ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी, विद्युत रूप से समायोज्य विंग मिरर, ऊंचाई-समायोज्य ड्राइवर की सीट, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, फ्रंट और रियर पावर विंडो, मैनुअल एसी और फ्रंट सीट आर्मरेस्ट, शामिल होगा। सुरक्षा सुविधाओं में डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और आईएसओफिक्स माउंट शामिल हैं।

रंग
रंगों की बात करें तो, 2024 महिंद्रा बोलेरो नियो+ को तीन विकल्पों में पेश किया गया है, जैसे नेपोली ब्लैक, मैजेस्टिक सिल्वर और डायमंड व्हाइट।

पढ़ें :- साल 2025 में Ducati भारत में लॉन्च करेगी 14 मोटरसाइकिलें, देखें लिस्ट में कौन है शामिल?
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...