अगर आप SUV लेने की योजना बना रहे है तो आपके लिए सुनहरा मौका है। महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी गाड़ियों पर जुलाई में बम्पर छूट की पेशकश कर रही है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो: जुलाई 2025 में छूट
महिंद्रा क्लासिक एस पर 75,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जबकि एस11 पर 50,000 रुपये तक के ऑफर हैं। ब्लैक एडिशन स्कॉर्पियो एन Z8 और Z8 L पर 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। जो ग्राहक ज़्यादा किफ़ायती ट्रिम्स की तलाश में हैं, वे Z4 और Z6 वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
महिंद्रा XUV700 AX5 और AX5 S वेरिएंट पर जुलाई 2025 में 30,000 रुपये तक के ऑफर मिल रहे हैं। साथ ही, ब्रांड AX3 के शेष मॉडलों पर 30,000 रुपये की छूट दे रहा है क्योंकि ट्रिम अब बंद हो गया है।
महिंद्रा अपनी XUV400 पर सबसे ज़्यादा डिस्काउंट दे रही है। संभावित ग्राहक जुलाई 2025 में महिंद्रा XUV400 EL Pro वेरिएंट पर 2.5 लाख रुपये तक के ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।