महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नई एक्सयूवी 3XO का ईवी वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इस एक्सयूवी को अगले साल लाॅन्च किया जा सकता है।
Mahindra XUV 3XO EV Testing : महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नई एक्सयूवी 3XO का ईवी वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इस एक्सयूवी को अगले साल लाॅन्च किया जा सकता है। इससे पहले गाड़ी की टेस्टिंग के दौरान एक झलक दिखी। सामने आई तस्वीरों से आगामी इलेक्ट्रिक कार के बाहरी डिजाइन और सुविधाओं के साथ इंटीरियर के बारे में कुछ नई जानकारी मिलती है।
डुअल-टोन अलॉय व्हील्स
ICE वर्जन की तुलना में, इसमें नए बंपर, ट्वीक्ड फेंडर, रीवर्क्ड हेडलैम्प और फ्रंट राइट-हैंड फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट मिलने की संभावना है। मॉडल नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स पर चलता है।
टचस्क्रीन यूनिट
अंदर, 2025 महिंद्रा XUV 3XO EV मौजूदा XUV400 के इंटीरियर डिज़ाइन और फीचर सेट को अपनाएगी, और इसमें कॉपर इन्सर्ट का एक अतिरिक्त सेट मिलेगा। ये इन्सर्ट कार की छत पर भी दिखाई देते हैं। इसमें डुअल-टोन ब्लैक और व्हाइट इंटीरियर अपहोल्स्ट्री थीम के साथ-साथ फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन यूनिट, एसी कंट्रोल के लिए रोटरी डायल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और एक वायरलेस मोबाइल चार्जर होगा। खास बात यह है कि XUV400 से गियर लीवर को रिफ्रेश किए गए EV में भी शामिल किया जाएगा।
सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर
XUV 3X0 EV के बैटरी और मोटर की जानकारी सामने नहीं आई है। इसे मौजूदा XUV400 के समान 34.5kWh और 39.4kWh बैटरी पैक और सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया जा सकता है।
रेंज
इन बैटरी विकल्पों के साथ यह क्रमशः 375 और 456 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
कीमत
इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 15.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है और यह टाटा नेक्सन EV को टक्कर देगी।