HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा में तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन गोदामों से लाखों के कपड़े बरामद

नौतनवा में तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन गोदामों से लाखों के कपड़े बरामद

नौतनवा में तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन गोदामों से लाखों के कपड़े बरामद

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने नौतनवा कस्बे के बहादुर शाह नगर स्थित तीन गोदामों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कपड़ों के गठ्ठर बरामद किए हैं। इस कार्रवाई के बाद कपड़ा तस्करों में हड़कंप मच गया है।

पढ़ें :- Viral video: बुलंदशहर में सिंकदर फिल्म देखने आईं दो लड़कियों में जमकर मारपीट

मंगलवार देर शाम तहसीलदार नौतनवा कर्ण सिंह और नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, प्रशासन को लंबे समय से इस क्षेत्र से कपड़ों की तस्करी की सूचना मिल रही थी। इसी आधार पर एक विशेष अभियान चलाते हुए तीन गोदामों की तलाशी ली गई, जहां से लाखों रुपये मूल्य के कपड़ों के गठ्ठर बरामद किए गए।

अधिकारियों के मुताबिक, ये कपड़े अवैध रूप से नेपाल भेजने की तैयारी में थे। मौके पर किसी भी तरह के वैध दस्तावेज न मिलने पर प्रशासन ने सभी कपड़ों को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई के बाद तस्करी में संलिप्त लोगों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से साफ संकेत मिल रहा है कि सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने यह भी संकेत दिया कि तस्करी में संलिप्त अन्य स्थानों पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

 

पढ़ें :- नियमों को दरकिनार कर गंगा नदी में कूड़ा बहाने वाली Ecostan Infra कंपनी को दिया गया करोड़ों का टेंडर, RDF के नाम पर भी कर रही खेल

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...