1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. टमाटर के मजेदार कुरकुरे पकौड़े बनाना है बहुत सिम्पल, इसके लिये लेनी है ये चीजें

टमाटर के मजेदार कुरकुरे पकौड़े बनाना है बहुत सिम्पल, इसके लिये लेनी है ये चीजें

Tomato Fritters : अब खाइये टमाटर के यम्मी पकौड़े (Tomato Pakoras) आयेगा मस्त मजा। सब आपसे पूछेंगे कैसे बनाया है ​इनको? दोस्तों अब तक आपने आलू प्याज के पकौड़े,पनीर के पकौड़े, गोभी के पकौड़े ही खाये होंगे पर आज आप टमाटर के कुरकुरे पकौड़े भी खाने को हो जाओ तैयार।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Tomato Fritters : अब खाइये टमाटर के यम्मी पकौड़े (Tomato Pakoras) आयेगा मस्त मजा। सब आपसे पूछेंगे कैसे बनाया है ​इनको? दोस्तों अब तक आपने आलू प्याज के पकौड़े,पनीर के पकौड़े, गोभी के पकौड़े ही खाये होंगे पर आज आप टमाटर के कुरकुरे पकौड़े भी खाने को हो जाओ तैयार। टमाटर के पकौड़े (Tomato Pakoras)  बनाना बहुत सिम्पल है और जल्दी से तैयार होने वाली रे​​सिपी है तो हो जाये तैयार टमाटर के पकौड़े (Tomato Pakoras)  बनाने के लिये इसके लिये लेनी है ये चीजे।

पढ़ें :- बरसात में कुछ गरम और हेल्दी खाने का मन करें तो तैयार करें छत्तीसगढी खेड़हा भाजी मिक्स दाल जो शरीर रखेगा चुस्त - दुरुस्त

टमाटर के पकौड़े के लिये सामान

दो मीडियम आकार के टमाटर

एक कप बेसन

दो बड़े चम्मच चावल का आटा

पढ़ें :- सेहत और खूबसूरती के लिए पियें जापान की ये वाली चाय, नहीं होगें बीमार, हमेशा चमकेगी आपकी त्वचा

बारीक कटी हरी मिर्च

आधा चम्मच अजवाइन

आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

चुटकीभर हल्दी

एक छोटा चम्मच धनिया पाउडर

पढ़ें :- फादर्स डे, आप अपने प्यारे पापा को दें ये सरप्राइज , हो जायेंगे वेरी ​हैपी

नमक

पानी

तलने के लिए तेल

टमाटर के पकौड़े बनाने की विधि

टमाटर के पकौड़े (Tomato Pakoras)  बनाने के लिए टमाटर को गोल स्लाइस में काट लें। अब एक कटोरे में बेसन, चावल का आटा, हरी मिर्च, अजवाइन और मसालों आदि को डालकर अच्छे से मिला लें। और बैटर तैयार करले। अब एक पैन में तेल गर्म करें। टमाटर के स्लाइस को बैटर में डुबोकर गर्म तेल में डालें।

मीडियम आंच पर टमाटर के पकौड़े को सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें। जब पकौड़ें अच्छे से गोल्डन हो जाएं तो उन्हें नैपकिन पर निकाल लें ताकि अतिरिक्त तेल हट जाए। लो आपके कुरकुरे टमाटर के पकौड़े तैयार है। इसे चटनी साॅस के साथ सब को परोसें।

पढ़ें :- द‍िल के लिए घातक है ये आदतें बदल दें नहीं तो पड़ सकता है भारी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...