1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. इवेंट में बला की खूबसूरत लग रहीं थीं मलाइका, उर्फी, नुसरत और तमन्ना ने अलग लुक से बिखेरा जलवा, देखे फोटोज

इवेंट में बला की खूबसूरत लग रहीं थीं मलाइका, उर्फी, नुसरत और तमन्ना ने अलग लुक से बिखेरा जलवा, देखे फोटोज

एक इवेंट में चार चांद लगाने पहुंची मलाइका अरोड़ा, तृप्ति डिमरी, नुसरत भरुचा ने अपनी खूबसूरती से जलवा बिखेरा। इस दौरान तृप्ति डिमरी फेयरी लुक में नजर आईं। तृप्ति ने ब्लैक कलर के नेट गाउन में पहना था। जिसमें वो बला की खूबसूरत दिख रही थीं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

एक इवेंट में चार चांद लगाने पहुंची मलाइका अरोड़ा, तृप्ति डिमरी, नुसरत भरुचा ने अपनी खूबसूरती से जलवा बिखेरा। इस दौरान तृप्ति डिमरी फेयरी लुक में नजर आईं। तृप्ति ने ब्लैक कलर के नेट गाउन में पहना था। जिसमें वो बला की खूबसूरत दिख रही थीं।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

Malaika, Tripti, Nusrat and Urfi looked gorgeous at the event

वहीं इवेंट में मलाइका अरोड़ा ब्लैक कलर के डीपनेक और हाई स्लिट ड्रेस में पहुंची। मलाइका ने ड्रेस को ग्रीन जूलरी के साथ पेयर किया था। रेड ड्रेस में पश्मीना रोशन भी बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने अपना लुक सिंपल रखा। व्हाइट हॉल्टर नेक टॉप और ब्लैक हाई स्लिट ड्रेस में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा बला की हसीन दिख रही थीं।

Malaika, Tripti, Nusrat and Urfi looked gorgeous at the event

Malaika, Tripti, Nusrat and Urfi looked gorgeous at the event

पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : बिग बॉस 19 के विनर हैं अमाल मलिक, स्क्रीन पोल का दावा

स्मोकी आई मेकएप और टायड हेयर उनके इस लुक के साथ काफी सूट कर रहा था। वामिका गब्बी का लुक इस दौरान सबसे हटकर रहा। वे ब्लैक ड्रेस के साथ चेहरे पर मैचिंग नेट का मास्क पहने दिखीं। ऑप शोल्डर गोल्डन बॉडीकॉन में खुशी कपूर बेहद स्टनिंग दिख रही थीं।

Malaika, Tripti, Nusrat and Urfi looked gorgeous at the event

इस ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग जूलरी और क्लच भी कैरी किया था। तमन्ना इवेंट पर एकदम अलग लुक में नजर आयीं। उन्होंने मरून ब्लेजर-पैंट के साथ ब्राउन लेदर जैकेट पहना था। इसके साथ गले में गोल्डन चेन और खुले बालों के साथ वे काफी प्यारी लग रही थीं। वहीं अपने आउटफिट से लोगो को हैरान कर देने वाली उर्फी इवेंट में गोल्डन कलर का सेमी ट्रांसपेरेंट बॉडीकॉन पहने नजर आईं।

Malaika, Tripti, Nusrat and Urfi looked gorgeous at the event

पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : होस्ट सलमान खान आज रात विनर अनाउंस करने के लिए पूरी तरह हैं तैयार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...