HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. नवादा की घटना पर मल्लिकार्जुन खरगे की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- ‘प्रधानमंत्री हमेशा की तरह मौन हैं और NDA की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गया है’

नवादा की घटना पर मल्लिकार्जुन खरगे की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- ‘प्रधानमंत्री हमेशा की तरह मौन हैं और NDA की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गया है’

Nawada Dalit House Burned: बिहार के नवादा जिले कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के महादलित टोले में  बुधवार शाम को दबंगों ने करीब 80 घरों को आगे के हवाले कर दिया। इससे पहले आरोपियों ने दलित परिवारों के साथ मारपीट और फायरिंग भी की। हालांकि, पुलिस का कहना है कि घटना में केवल 20 घर ही जले हैं और फायरिंग के साक्ष्य नहीं मिल पाये हैं। इसी बीच नवादा कांड को लेकर देश की सियासत गरमाने लगी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Nawada Dalit House Burned: बिहार के नवादा जिले कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के महादलित टोले में  बुधवार शाम को दबंगों ने करीब 80 घरों को आगे के हवाले कर दिया। इससे पहले आरोपियों ने दलित परिवारों के साथ मारपीट और फायरिंग भी की। हालांकि, पुलिस का कहना है कि घटना में केवल 20 घर ही जले हैं और फायरिंग के साक्ष्य नहीं मिल पाये हैं। इसी बीच नवादा कांड को लेकर देश की सियासत गरमाने लगी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है।

पढ़ें :- Manipur Violence : मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- मोदी जी 'बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में न मणिपुर एक है और न ही सेफ है'

नवादा की घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पोस्ट में लिखा, “बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक NDA की डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण है। बेहद निंदनीय है कि करीब 100 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अँधेरे में ग़रीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया। भाजपा और उसके सहयोगी दलों की दलितों-वंचितों के प्रति घोर उदासीनता, आपराधिक उपेक्षा व असामाजिक तत्वों को बढ़ावा अब चरम पर है। प्रधानमंत्री मोदी जी हमेशा की तरह मौन हैं, नीतीश जी सत्ता के लोभ में बेफिक्र हैं और NDA की सहयोगी पार्टियों के मुँह में दही जम गया है।”

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लिखा, “नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से ज़्यादा परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है। अपना घर-संपत्ति खो चुके इन दलित परिवारों की चीत्कार और भयंकर गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में मचा आतंक भी बिहार की सोई हुई सरकार को जगाने में कामयाब नहीं हो पाए। भाजपा और NDA के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं – भारत के बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं, ताकि वो अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाएं। और, प्रधानमंत्री का मौन इस बड़े षड़यंत्र पर स्वीकृति की मोहर है। बिहार सरकार और राज्य पुलिस को इस शर्मनाक अपराध के सभी दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई कर, और पीड़ित परिवारों का पुनर्वास करा कर उन्हें पूर्ण न्याय दिलाना चाहिए।”

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा, “नवादा, बिहार में महादलितों के 80 से ज्यादा घरों को जला देने की घटना बेहद खौफनाक और निंदनीय है। दर्जनों राउंड फायरिंग करते हुए इतने बड़े पैमाने पर आतंक मचाकर लोगों को बेघर कर देना यह दिखाता है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। आम ग्रामीण-गरीब असुरक्षा और खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं। मेरी राज्य सरकार से मांग है कि ऐसा अन्याय करने वाले दबंगों पर सख्त कार्रवाई हो और सभी पीड़ितों का समुचित पुनर्वास किया जाए।”

पढ़ें :- वायनाड में आखिरी दिन बहन प्रियंका के लिए मैदान में उतरे राहुल गांधी, जनता से बोले- आपने बदल दी मेरी राजनीति

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...