HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने साइबर फ्राड को लेकर दिया बड़ा संदेश, बोले- डिजिटल अरेस्ट फरेब है, कोई एजेंसी फोन पर नहीं करती पूछताछ

Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने साइबर फ्राड को लेकर दिया बड़ा संदेश, बोले- डिजिटल अरेस्ट फरेब है, कोई एजेंसी फोन पर नहीं करती पूछताछ

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को देश की जनता से 115वीं 'मन की बात' कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) पर भी चर्चा की। उन्होंने, इस दौरान एक आडियो भी सुनाया। इसमें एक अधिकारी शख्स को धमकाने का काम कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि यह कोई मनोरंजन वाला आडियो नहीं है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को देश की जनता से 115वीं ‘मन की बात’ कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) पर भी चर्चा की। उन्होंने, इस दौरान एक आडियो भी सुनाया। इसमें एक अधिकारी शख्स को धमकाने का काम कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि यह कोई मनोरंजन वाला आडियो नहीं है।

पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी

इसमें एक आदमी दूसरे शख्स को डिजिटल अरेस्ट कर रहा है। पीएम ने कहा कि यह लोग आम जनता पर दबाव बनाते हैं और लोगों को ठगने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जनता को ऐसे मामलों में तीन चरणों पर काम करना चाहिए। ये है रुको, सोचो और एक्शन लो। उन्होंने कहा ऐसे काल आने पर आपको घबराने की जरूरत नहीं है।  उन्हें किसी तरह की जानकारी को देने से पहले सोचना चाहिए। इसके बाद आप साइबर सेल में शिकायत कर सकते हैं।

पीएम मोदी ने एनिमेशन ANIMATION और गेमिंग GAMING में भारत की तरक्की को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत एनिमेशन और गेमिंग में क्रांति की राह पर है। भारत के गेमिंग स्पेस का भी विस्तार हो रहा है और भारत के गेम्स पूरी दुनिया में फेमस हो रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि मैंने लीडिंग गेमर्स के साथ मुलाकात की थी और इस दौरान मुझे भारत के गेम्स की क्रिए​टीविटी को जानने समझने का मौका मिला।

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का हुनर विदेशी प्रोडक्शन का अहम हिस्सा बन रहा है। अभी की स्पाइडर-मैन हो या ट्रांसफोर्मर्स हो इन दोनों फिल्मों में हरिनारायण राजीव के काम को लोगों ने खूब सराहा है। उन्होंने कहा कि आज हमारे युवा ऐसा कंटेंट तैयार कर रहे हैं जिनमें भारतीय संस्कृति की झलक होती है और इन्हें पूरी दुनिया में देखा जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि एनिमेशन सेक्टर आज एक ऐसी इंडस्ट्री का रूप ले चुका है जो दूसरी इंडस्ट्री को ताकत दे रहा है। जैसे इन दिनों VR TOURISM के जरिए आप वर्चुअल टूर करके अजनता की गुफा देख सकते हैं। वाराणसी के घाटों का आनंद ले सकते हैं। एनिमेटर्स के साथ ही इस सेक्टर में आज गेम डेवलपर, स्टोरी टेलर, वॉइस ऑवर कलाकारों की मांग भी बढ़ती जा रही है।

पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...

इसी के चलते पीएम मोदी ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा, अपनी क्रिए​टीविटी को विस्तार दें, क्या पता दुनिया का अगला सुपरहिट एनिमेशन आपके कंप्यूटर से निकले, अगला फेमस गेम आपका बनाया हुआ हो सकता है। पीएम मोदी ने कहा, 28 अक्टूबर को वर्ल्ड एनिमेशन डे मनाया जाएगा।हम भारत को ग्लोबल एनिमेशन पावर हाउस बनाने का संकल्प लेते हैं।

आत्मनिर्भर भारत

पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पर बात करते हुए कहा कि आत्मनिर्भरता हमारी पॉलिसी ही नहीं पेशन बन गया है। आत्मनिर्भर भारत हर सेक्टर में कमाल कर रहा है। पीएम ने कहा एक समय में मोबाइल फोन इमपोर्ट करने वाला भारत आज दुनिया में बड़ा उत्पादक बन गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...