HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Maruti Stock Cleared : साल के आखिरी महीने में मारुति कर रही है स्टॉक क्लियर, इन कारों पर मिल रहा है इतना डिस्काउंट

Maruti Stock Cleared : साल के आखिरी महीने में मारुति कर रही है स्टॉक क्लियर, इन कारों पर मिल रहा है इतना डिस्काउंट

मारुति सुजुकी की कारों पर डिस्काउंट साल के आखिरी महीने में यह डिस्काउंट काफी बढ़ जाता है। दिसंबर महीने में मारुति सुजुकी(Maruti Suzuki) ने एक बार फिर अपनी कारों शानदार छूट का ऑफ़र( Great Discount Offer ) किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Maruti stock cleared : मारुति सुजुकी की कारों पर डिस्काउंट साल के आखिरी महीने में यह डिस्काउंट काफी बढ़ जाता है। दिसंबर महीने में मारुति सुजुकी(Maruti Suzuki) ने एक बार फिर अपनी कारों शानदार छूट का ऑफ़र( Great Discount Offer ) किया है। अगर आप इस महीने एक कार ख़रीदने  की सोच रहे हैं तो यहां हम बता रहे हैं कि मारुति की किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट…

पढ़ें :- Skoda Kylaq : स्कोडा काइलैक के वेरिएंट्स और कीमतों का हुआ ऐलान , शुरू हुई बुकिंग

मारुति वैगन-आर
इस महीने वैगन-आर खरीदने पर आप पूरे 77,000 रुपये तक की बचत कर सकते है। इस डिस्काउंट में 49,900 रुपये की फ्री किट के साथ 25,000 रुपये का Scrappage बोनस और 2100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट(Corporate Discount) शामिल है। इसके साथ ही वैगन-आर CNG पर भी आप पूरे 61,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस समय इस कार की कीमत 5.55 लाख रुपये से शुरू होती है।

Alto K10 कार पर 72,100 रुपये तक का छूट दिया जा रहा है। इस छूट में 45,000 रुपये कैश डिस्काउंट ( Cash Discount), 25,000 रुपये का Scrappage बोनस और 2100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसके साथ ही Alto CNG पर भी आप पूरे 44,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस समय इस कार की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...