ऑटो बाजार की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अगले महीने से अपनी कारों की कीमत में वृद्धि करने वाली है। कंपनी की अलग अलग मॉडल वाली कारों की कीमत में अलग अलग वृद्धि किया जाएगा।
मारुति सुजुकी की ये कारें हुई महंगी
मारुति सुजुकी अपनी कार की कीमत में सबसे ज्यादा इजाफा अपनी सेलेरियो कार में कर रही है।. मारुति सुजुकी सेलेरियो अगले महीने से 32,000 रुपये महंगी होने वाली है। वहीं कंपनी सियाज़ और जिम्नी मॉडल में केवल 1500 रुपये का इजाफा किया गया है। इसके अलावा ऑल्टो K10 की कीमत 19,500 रुपये बढ़ जाएगी और ब्रेज़ा की कीमत 20,000 रुपये तक बढ़ जाएगी।