घरेलू वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने घोषणा की है कि वह जनवरी 2025 से अपने सभी मॉडल रेंज की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी, जो मॉडल पर निर्भर करेगा।
मारुति ने यह स्पष्ट किया है कि जनवरी 2025 से उसके मॉडल्स की कीमतों में औसतन 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी। यह बढ़ोतरी मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी। उदाहरण के तौर पर मारुति की ऑल्टो हैचबैक से लेकर इनविक्टो मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल्स तक की कीमतों में वृद्धि हो सकती है।
मारुति के साथ ही अन्य ऑटो कंपनियों ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। 1 जनवरी 2025 से हुंडई मोटर इंडिया अपनी गाड़ियों की कीमतों में 25 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। इसके अलावा लग्जरी कार निर्माता Mercedes-Benz, BMW और Audi भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी हैं।