1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. California Fireworks Warehouse Explosion : कैलिफोर्निया के पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट, हजारों फीट तक उठा आग और धुएं का गुबार

California Fireworks Warehouse Explosion : कैलिफोर्निया के पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट, हजारों फीट तक उठा आग और धुएं का गुबार

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित योलो काउंटी के फायरवर्क्स वेयरहाउस में जबरदस्त विस्फोट हुआ है।  सैक्रामेंटो के उत्तर-पश्चिम में एस्पार्टो क्षेत्र के पास स्थित गोदाम में विस्फोट हुआ और वह तेजी से जल रहा था।

By अनूप कुमार 
Updated Date

California Fireworks Warehouse Explosion : अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित योलो काउंटी के फायरवर्क्स वेयरहाउस में जबरदस्त विस्फोट हुआ है।  सैक्रामेंटो के उत्तर-पश्चिम में एस्पार्टो क्षेत्र के पास स्थित गोदाम में विस्फोट हुआ और वह तेजी से जल रहा था। घटना मंगलवार को उत्तरी कैलिफोर्निया के योलो काउंटी (एस्पार्टो) में स्थानीय समय के अनुसार दोपहर लगभग 2 बजे हुई। विस्फोट के बाद आसपास के इलाके को तत्काल खाली कराया जाने लगा। लोगों के बीच दहशत का माहौल है।  इसके बाद आग और धुएं का गुबार आसमान में करीब 15,000 फीट तक फैल गया।

पढ़ें :- Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंसा के बीच भारत ने जारी की एडवाइजरी, भारतीय सहायक उच्चायोग पर पत्थरबाजी

यह दृश्य दूर-दराज़ के इलाकों में भी टीवी कैमरों में कैद हुआ। इस घटना के बाद आस-पास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। सड़कों को बदं कर दिया गया और इमरजेंसी रिस्पांस ऑपरेशन चलाए गए।विस्फोट इतना अधिक भयानक था कि इसकी आवाज़ दूर तक सुनी गई।

कैल फायर एलएनयू ने ‘एक्स’ पर बताया, “फायरफाइटर्स योलो काउंटी की मदद कर रहे हैं, जहां हाइवे 16 / ओकडेल रैंच लेन, एस्पार्टो के पास आग जंगल की ओर फैल गई है। इस घटना से निपटने के लिए कैल फायर ने हवाई और जमीनी संसाधन भेजे हैं।”

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...