Bihar Election 2025: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की लड़ाई अब दिलचस्प होने जा रही है, क्योंकि अब अन्य राज्यों में प्रभाव रखने वाली पार्टियां भी बिहार के सियासी दंगल में कूद पड़ीं हैं। दरअसल, आम आदमी पार्टी और मायावती की बसपा ने भी राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। जिससे पारंपरिक वोट बैंक के छिटकने की पूरी संभावना नजर आ रही है।
Bihar Election 2025: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की लड़ाई अब दिलचस्प होने जा रही है, क्योंकि अब अन्य राज्यों में प्रभाव रखने वाली पार्टियां भी बिहार के सियासी दंगल में कूद पड़ीं हैं। दरअसल, आम आदमी पार्टी और मायावती की बसपा ने भी राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। जिससे पारंपरिक वोट बैंक के छिटकने की पूरी संभावना नजर आ रही है।
बसपा के डेहरी विधानसभा इकाई के तत्वावधान में बुधवार को कुशवाहा सभा भवन में संगठनात्मक समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में बसपा के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार भी मौजूद रहे हैं। वहीं, बैठक के दौरान बसपा के प्रदेश प्रभारी उमाशंकर गौतम ने कहा कि बहन मायावती के निर्देश पर बिहार में पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत किया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएगी।
उमाशंकर गौतम ने आगे कहा कि बिहार की 243 सीटों पर पार्टी चुनाव में प्रत्याशी खड़ा करेगी। हर विधानसभा में इसकी सतत समीक्षा की जा रही है। इस दौरान अनिल कुमार ने गठबंधन के सवाल पर कहा कि उनकी पार्टी इंडिया और एनडीए दोनों गठबंधनों से दूरी बनाए रखेगी। फिलहाल, बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर से बिहार चुनाव को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।