1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. MG Hector Black Storm Edition : एमजी हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हुआ, जानें फीचर्स

MG Hector Black Storm Edition : एमजी हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हुआ, जानें फीचर्स

एमजी ने हाल ही में Hector हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन भारतीय बाजार में लांच किया था। अब यह एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

MG Hector Black Storm Edition: एमजी ने हाल ही में Hector हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन भारतीय बाजार में लांच किया था। अब यह एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। हेक्टर एमजी लाइनअप में ग्लॉस्टर और एस्टर के बाद ब्लैकस्टॉर्म संस्करण पाने वाला तीसरा मॉडल है। यह पेट्रोल ऑटोमैटिक और डीजल मैनुअल पावरट्रेन दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगी।

पढ़ें :- Formula E Sao Paulo E-Prix : कल होगी इलेक्ट्रिक फार्मूला कारों की रोमांचक रेस, इन रेसर्स पर सबकी निगाहें

एमजी हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन
एमजी हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की शुरुआती कीमत 21.24 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

पावरट्रेन
इस गाड़ी में 143PS 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 170PS 2-लीटर डीजल इंजन दिया है। डीजल के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स उपलब्ध करवाया गया है और पेट्रोल में केवल सीवीटी ट्रांसमिशन मिलता है। टर्बो-पेट्रोल के लिए कोई मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया है।

फीचर्स
MG Hector ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में नई अपहोल्स्ट्री, एक ड्यूल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, इंफोटेनमेंट एक बड़ी 14-इंच की HD पोर्ट्रेट स्क्रीन, डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेवल-2 ADAS और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पढ़ें :- Harley-Davidson X440T : हार्ले-डेविडसन X440T इस दिन होगी लांच, जानें खासियत और कीमत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...