1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. बीजेपी को भारी पड़ रहा मंत्री शाह का बयान….कर्नल के घर संदेश लेकर पहुंचे नेता

बीजेपी को भारी पड़ रहा मंत्री शाह का बयान….कर्नल के घर संदेश लेकर पहुंचे नेता

कर्नल सोफिया कुरैशी छतरपुर जिले के नौगांव में रहती है। यहां बीजेपी नेताओं ने सोफिया के परिजनों से मुलाकात की और उनकी बहादुरी को सलाम किया।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। सूबे के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिया गया बयान बीजेपी पर बुरी तरह से भारी पड़ रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जहां अब इस मामले को शांत करने के लिए प्रयास कर रहे है वहीं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का संदेश लेकर भी कुछ बीजेपी नेताओं को कर्नल सोफिया के घर भेजा गया।

पढ़ें :- MPESB PSTST 2025 : एमपी सरकार ने टीचर के पदों पर  13 हजार से अधिक पदों पर करेगी भर्ती, एप्लीकेशन विंडो 18 जुलाई से शुरू

कर्नल सोफिया कुरैशी छतरपुर जिले के नौगांव में रहती है। यहां बीजेपी नेताओं ने सोफिया के परिजनों से मुलाकात की और उनकी बहादुरी को सलाम किया। नेताओं के साथ पूर्व विधायक मानवेन्द्र सिंह भी शामिल रहे। मध्य प्रदेश कैबिनेट में मंत्री विजय शाह के बयान से बीजेपी आलाकमान बेहद नाराज़ है और विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह ने माफ़ी भी मांगी है वहीं, विजय शाह ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मिलकर सफाई भी दी थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...