1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विधायक ऋषि त्रिपाठी ने डाक बंगले पर किया विशेष जनसंवाद, रात 11 बजे तक सुनीं जनसमस्याए

विधायक ऋषि त्रिपाठी ने डाक बंगले पर किया विशेष जनसंवाद, रात 11 बजे तक सुनीं जनसमस्याए

विधायक ऋषि त्रिपाठी ने डाक बंगले पर किया विशेष जनसंवाद, रात 11 बजे तक सुनीं जनसमस्याए

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: क्षेत्रीय विधायक ऋषि त्रिपाठी ने रविवार को नौतनवा स्थित डाक बंगले पर विशेष जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए तत्परता दिखाई।

पढ़ें :- Pankaj Chaudhary Biography: यूपी बीजेपी के नए 'चौधरी' बने पंकज, ऐसा है राजनीतिक इतिहास

जन संवाद के पूर्व उन्होंने क्षेत्र के कई स्थानों पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इसके बाद विधायक कार्यालय में देर रात 11 बजे तक बैठकर लोगों की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश देकर समाधान की प्रक्रिया शुरू करवाई।

विधायक त्रिपाठी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, ग्राम प्रधान विनय मिश्रा, पूर्व प्रधान अमित जायसवाल, और सभासद राहुल दूबे सहित कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने भाग लिया और विधायक के इस प्रयास की सराहना की।

पढ़ें :- यूपी बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, लखनऊ पहुंचे पंकज चौधरी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...