1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mob Lynching: अलीगढ़ में मॉब लिंचिंग, चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट

Mob Lynching: अलीगढ़ में मॉब लिंचिंग, चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मंगलवार देर रात गांधीपार्क थाना क्षेत्र के मौहल्ला रंगरेजान, मामूभांजा में एक कपड़ा कारोबारी के मकान में घुसे एक गैर समुदाय के युवक की चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Mob Lynching: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मंगलवार देर रात गांधीपार्क थाना क्षेत्र के मौहल्ला रंगरेजान, मामूभांजा में एक कपड़ा कारोबारी के मकान में घुसे एक गैर समुदाय के युवक की चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या (youth beaten to death by mob) कर दी गई। युवक की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इलाके में तनाव के चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पढ़ें :- यूपी में 500 से ज्यादा बिल्डरों को मिला नोटिस, मचा हड़कंप, जानें क्या है मामला?

पढ़ें :- अलीगढ़ में एक छात्रा ने प्रोफेसर पर अश्लील मैसेज भेजने और निजी फोटो मांगने का लगाया आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक युवक की पहचान औरंगजेब बताई जा रही है। घटना के बादबड़ी तादात में भीड़ हॉस्पिटल के बाहर इकट्टा हो गई। सभी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्ऱवाई की मांग की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसपी सिटी मृगांक शेखर ने बताया कि थाना गांधीपार्क के मामूभांजा इलाके का एक प्रकरण हमारे संज्ञान में आया था। इसमें कुछ व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को मारा पीटा गया था। घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मजरूम को अस्पताल में इलाज के लिए रवाना किया, लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसमें प्रथम दृष्टि जांच में यह बात सामने आई है, कि जिन व्यक्तियों द्वारा हमला किया जा रहा था। उन्हें ये संशय था, कि जो मृतक है वह उनके घर में चोरी के आशय से घुसा था।

इस घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने थाना गांधी पार्क पर मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना में चार लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। अन्य व्यक्तियों को सीसीटीवी के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है। जिनकी धड़पकड़ अभी भी जारी है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...