कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को दिल्ली चुनाव के लिए बादली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) में कोई अंतर नहीं है। दोनों आरक्षण और दलित विरोधी हैं और दोनों सत्ता की शक्ति बस अपने हाथों में रखना चाहते हैं।
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को दिल्ली चुनाव के लिए बादली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) में कोई अंतर नहीं है। दोनों आरक्षण और दलित विरोधी हैं और दोनों सत्ता की शक्ति बस अपने हाथों में रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी जान दे सकते हैं, लेकिन बीजेपी और आरएसएस (BJP-RSS) से कभी समझौता नहीं कर सकते।
बादली से उम्मीदवार दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव (Delhi Pradesh Congress Committee President Devendra Yadav) के लिए चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया और यह दावा किया कि जिन लोगों ने महात्मा गांधी को गोली मारी थी उनकी विचारधारा आज भारत को चला रही है। उन्होंने कहा कि हम अपनी जान दे सकते हैं, लेकिन बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) से कभी समझौता नहीं कर सकते।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि आप कभी मत भूलिएगा कि आपके साथ कौन खड़ा होता है, संविधान को कौन बचाता है और आपसे सच कौन बोलता है। कांग्रेस पार्टी ने आपसे वादा किया था मनरेगा देंगे भोजन का अधिकार देंगे कर्ज माफ करेंगे कर्नाटक की महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा देंगे कर्नाटक, तेलंगाना में महिलाओं के खातों में सीधा पैसा देंगे छत्तीसगढ़ में किसानों को धान का सही दाम देंगे। कांग्रेस पार्टी ने इन सभी वादों को पूरा किया। कांग्रेस पार्टी कभी झूठे वादे नहीं करती। ये इसलिए क्योंकि कांग्रेस पार्टी और जनता का रिश्ता मोहब्बत-भाईचारे का है।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तीखा प्रहार जारी रखा और कहा कि स्वच्छ राजनीति की बात करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री ने सबसे बड़ा शराब घोटाला कर दिया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कुछ साल पहले राजनीति में आए थे। बिजली के खंभे पर चढ़ गए थे, छोटी गाड़ी में घूमते थे। आजकल वही केजरीवाल जी शीशमहल में रहते हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि साफ-सुथरी राजनीति की बात करने वाले केजरीवाल ने सबसे बड़ा शराब घोटाला कर दिया।
केजरीवाल जी, अब तो 2025 आ गया। आप यमुना में डुबकी कब लगाएंगे?
पढ़ें :- ममता बनर्जी के 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने दी प्रतिक्रिया, बोले- हम इसका विरोध नहीं कर पाएंगे
दिल्ली इंतज़ार कर रही है! pic.twitter.com/yongNyHzL2
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2025
कांग्रेस नेता ने यमुना नदी को साफ करने के केजरीवाल के पांच साल पुराने वादे का उल्लेख करते हुए कहा कि केजरीवाल जी यमुना का पानी छोड़ो, लोगों के घरों में जो पानी आ रहा है, वही पानी पीकर दिखा दो। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि केजरीवाल मोदी जी का ही sophisticated version हैं दोनों खोखली बातें करते हैं दोनों एक पर एक झूठ बोलते हैं दोनों आरक्षण और दलित विरोधी हैं दोनों बहुजन भागीदारी नहीं चाहते हैं दोनों सत्ता की शक्ति बस अपने हाथों में रखना चाहते हैं।
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses a public meeting at Badli, Delhi. https://t.co/HuELuojVEC
पढ़ें :- नए CEC ज्ञानेश कुमार गुप्ता ने संभाला पदभार; जानिए कब तक रहेगा कार्यकाल
— Congress (@INCIndia) January 30, 2025
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी (BJP) और आरएसएस पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि जहां भी ये नफरत फैलाएंगे, वहां हम मोहब्बत की दुकान खोलेंगे। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी नफरत फैलाते हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि देश की जनता बंट जाए और फिर आपका धन अडानी और अंबानी जैसे लोगों को दिया जा सके। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी दलितों, गरीबों, आदिवासियों, पिछड़ों और किसानों के खिलाफ है।
उन्होंने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि का उल्लेख करते हुए दावा किया, कि गांधी जी को इन्हीं लोगों ने गोली मारी थी जिनकी विचारधारा आज हिंदुस्तान को चला रही है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि आज दो सोच की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस और दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) और आरएसएस हैं।उनके मुताबिक, सब जानते हैं कि कांग्रेस और राहुल गांधी कभी भी बीजेपी के साथ समझौता नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि मैं नहीं डरता। मुझ पर 32 केस किए गए। मुझसे पूछताछ की गई, मैंने कहा कि मुझे गिरफ्तार कर लो। हम मर जाएंगे, लेकिन इन लोगों से समझौता नहीं कर सकते।