उत्तर प्रदेश के कानपुर के सचेंडी के भौतीखेड़ा में गुरुवार को सब्जी विक्रेता का खून से लथपथ शव घर के बाहर पड़ा मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। साथी फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किया।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के सचेंडी के भौतीखेड़ा में गुरुवार को सब्जी विक्रेता का खून से लथपथ शव घर के बाहर पड़ा मिला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। साथी फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार पारिवारिक विवाद के कारण सिर पर धारदार हथियार से हमला करके हत्या की गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार औरैया के लखना ग्राम निवासी बाल गोविंद की शादी सचेंडी के भौतीखेड़ा की सपना के साथ शादी हुई थी।
उनके परिवार में दो बेटे औऱ एक बेटी है। बीते दो साल से वह ससुराल में परिवार के साथ रह रहे थे। यहां वह सब्जी बेचकर परिवार का जीवन यापन कर रहे है। गुरुवार सुबह बाल गोविंद का खून से लथपथ शव घर के बाहर मिला।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड बुलाकर जांच पड़ताल की। डीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सब्जी विक्रेता की धारदार हथियार और ईंट से वार कर हत्या कर दी गई है। उनके परिवार में आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।