1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुस्लिम महिलाएं अयोध्या से काशी लाएंगी रामज्योति

मुस्लिम महिलाएं अयोध्या से काशी लाएंगी रामज्योति

22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके लिए भगवान शिव की नगरी काशी से मुस्लिम महिलाओं का एक ग्रुप भगवा कपड़े पहनकर राम नाम की अखंड ज्योति लेकर अयोध्या के लिए निकल पड़ा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) होगी। इसके लिए भगवान शिव की नगरी काशी से मुस्लिम महिलाओं का एक ग्रुप भगवा कपड़े पहनकर राम नाम की अखंड ज्योति लेकर अयोध्या के लिए निकल पड़ा है।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : आपदा में अवसर, हवाई किराए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना-मुंबई का टिकट 60 हजार के पार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुस्लिम महिलाएं अयोध्या पहुंचकर राम ज्योति से मुस्लिमों के घर भी दीये जलाए जाएंगे। नानजीन अंसारी और नजमा परवीन ने प्रण लिया था कि वह अयोध्या से राम ज्योति लाकर घरों को रोशन करेंगी। नानजीन मुस्लिम महिला फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं। उनका कहना है कि पीएम मोदी के आह्नान के बाद ही उन्होंने ऐसा करने का संकल्प लिया था। इस ज्योति के माध्यम से वह काशी के मुस्लिमों से भी 22 जनवरी को उत्सव मनाने की अपील करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को यात्रा शुरु हो गई है और रविवार को महिलाएं काशी वापस आ जाएंगी। वे अयोध्या की पवित्र मिट्टी और सरयू के जल को भी काशी लेकर पहुंचेंगे। 21 जनवरी को राम ज्योति का वितरण शुरु हो जाएगी। वहीं मुंबई से शबनम नाम की मुस्लिम युवती राम लला के दर्शन करने के लिए निकल पड़ी है। शबनम का कहना है कि वह 1425 किलोमीटर की दूरी तय करके अयोध्या पहुंचेंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...