HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा:लैब में फेल चाइनीज लहसुन को नष्ट करने के बाद मची लूट

नौतनवा:लैब में फेल चाइनीज लहसुन को नष्ट करने के बाद मची लूट

लैब में फेल चाइनीज लहसुन को नष्ट करने के बाद मची लूट

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: जिस 14 सौ बोरी चाइनीज लहसुन को लैब की जांच में खाने योग्य न पाए जाने के बाद कस्टम ने गड्ढा खोदकर गड़वा दिया था, उसकी लूट मच गई। जमीन में दफन किए गए चाइनीज लहसुन को लोग खोद-खोदकर इकट्ठा करने लगे। जबकि उसी जगह पर कस्बे से निकलने वाला कूड़ा-कचरा भी बड़े पैमाने पर डंप है। लहसुन खाने में कितना नुकसान पहुंचाएगा? इससे बेखबर लोग बोरियों में उसे भरकर घर ले जाने के लिए टूट पड़े। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि पर्दाफाश इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। अलग-अलग जगहों से सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बरामद चाइनीज लहसुन की कस्टम ने लैब में जांच कराई थी। जांच में नमूना फेल होने के बाद मंगलवार को कस्टम टीम ने 14 सौ बोरी लहसुन को गैस गोदाम के पास कूड़े-कचरों के ढेर के बीच जमीन में गड़वाकर नष्ट कर दिया। लेकिन भनक लगते ही लोगों में इसी लहसुन को लेकर लूट मच गई। इसका वीडियो वायरल हुआ तो कस्टम विभाग की कार्रवाई पर भी सवाल उठने लगे। लोगों का कहना है कि खोदकर लहसुन दबाने की जगह इस तरह नष्ट करना चाहिए था कि वह इकट्ठा करने लायक न रहता। गंदगी से निकला लहसुन स्वास्थ्य पर कितना प्रतिकूल असर डालेगा, इसका संज्ञान प्रशासन को भी लेना चाहिए.

पढ़ें :- Pune Accident: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को रौंदा: 2 बच्चों समेत 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार

पेट की बीमारियां बढ़ सकती हैं

भारतीय बाजारों में लहसुन की पैदावार कम होने के बाद दामों में आए उछाल ने चाइनीज लहसुन की मांग बढ़ा दी है। चाइनीज लहसुन खाने में स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित कुमार गौतम कहते हैं कि चाइनीज लहसुन खाने में इस्तेमाल करने के बाद पेट से संबंधित कई बीमारियां हो सकती हैं। पेट में सूजन, गैस्ट्राइटिस या अन्य साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। निश्चित तौर पर खाने में चाइनीज लहसुन का इस्तेमाल सेहत पर काफी बुरा असर डाल सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...