Neeraj Chopra Doha Diamond League: आज भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पर पूरे देश की नजरें टिकी रहने वाली है। नीरज की नजरें दोहा डायमंड लीग 2025 में हिस्सा लेने वाले हैं। जिसमें उनसे 90 मीटर से ज्यादा दूरी तक जैवलिन थ्रो करके इतिहास रचने की उम्मीद होगी। नीरज के अलावा, भारत की तरफ से किशोर जेना, पारुल चौधरी और गुलवीर सिंह दोहा डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे। इस दौरान दोहा में भी बड़ी तादाद में भारतीयों का समर्थन मिलने वाला है।
Neeraj Chopra Doha Diamond League: आज भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पर पूरे देश की नजरें टिकी रहने वाली है। नीरज की नजरें दोहा डायमंड लीग 2025 में हिस्सा लेने वाले हैं। जिसमें उनसे 90 मीटर से ज्यादा दूरी तक जैवलिन थ्रो करके इतिहास रचने की उम्मीद होगी। नीरज के अलावा, भारत की तरफ से किशोर जेना, पारुल चौधरी और गुलवीर सिंह दोहा डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे। इस दौरान दोहा में भी बड़ी तादाद में भारतीयों का समर्थन मिलने वाला है।
दोहा डायमंड लीग 2025 के जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत के नीरज चोपड़ा के सामने दो बार के वर्ल्ड चैम्पियन और पेरिस ओलंपिक 2024 के ब्रांज पदक विजेता एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा), जैकब वाडलेच (चेक गणराज्य), जूलियन वेबर और मैक्स डेहनिंग (दोनों जर्मनी), जूलियस येगो (केन्या), रोड्रिक डीन (जापान) जैसे खिलाड़ियों की चुनौती होगी। हालांकि, पेरिस ओलंपिक 2024 के गोल्ड मेडल विजेता और नीरज के कड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम दोहा डायमंड लीग में भाग नहीं ले रहे हैं।
दोहा डायमंड लीग में नीरज अपने सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 89.94 मीटर को पार करके 90 मीटर से ज्यादा के लक्ष्य को पाने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा, एशियन गेम्स के रजत पदक विजेता भारत के ही किशोर जेना भी 11 प्रतियोगियों में से हैं. जेना का बेस्ट निजी प्रदर्शन 87.54 मीटर रहा है। बता दें कि दोहा डायमंड लीग 2025 का भारत में प्रसारण वांडा डायमंड लीग (Wanda Diamond League) के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर होगा।
नीरज चोपड़ा का इवेंट भारतीय समयानुसार 16 मई (शुक्रवार) को रात 10 बजकर 13 मिनट पर शुरू होगा, जबकि पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ रात 10:15 बजे से होगी, जिसमें गुलवीर सिंह शिरकत करेंगे। इसके अलावा, महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में पारुल चौधरी को भाग लेंगी, यह इवेंट रात 11 बज कर 14 मिनट से शुरू होगा।