HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. NEET UG Paper Leak Case : पटना से पहली गिरफ्तारी, दोनों आरोपियों को विशेष सीबीआई अदालत ने रिमांड पर भेजा

NEET UG Paper Leak Case : पटना से पहली गिरफ्तारी, दोनों आरोपियों को विशेष सीबीआई अदालत ने रिमांड पर भेजा

NEET UG Paper Leak Case : बिहार के पटना शहर से गुरुवार को नीट पेपर लीक मामले (NEET UG Paper Leak Case) में सीबीआई की टीम (CBI Team) ने पहली गिरफ्तारी की है। सीबीआई (CBI) की टीम ने पटना से दो लोगों को हिरासत में लिया है। जांच एजेंसी ने मनीष कुमार और आशुतोष कुमार गिरफ्तार किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

NEET UG Paper Leak Case : बिहार के पटना शहर से गुरुवार को नीट पेपर लीक मामले (NEET UG Paper Leak Case) में सीबीआई की टीम (CBI Team) ने पहली गिरफ्तारी की है। सीबीआई (CBI) की टीम ने पटना से दो लोगों को हिरासत में लिया है। जांच एजेंसी ने मनीष कुमार और आशुतोष कुमार गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी बलदेव कुमार उर्फ ​​चिंटू और मुकेश कुमार को बिहार के पटना स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंची। इसके बाद दोनों को पटना की विशेष सीबीआई अदालत (Special CBI court) ने सीबीआई रिमांड (CBI Remand) पर भेज दिया है।

पढ़ें :- मोदी सरकार सुप्रीम कोर्ट में बोली NEET-UG में कोई पेपर लीक नहीं हुआ , ये सफ़ेद झूठ बोलकर लाखों युवाओं के भविष्य को कर रही है बर्बाद : खरगे

नीट पेपर लीक मामले में छह FIR दर्ज

अधिकारियों ने बताया कि मनीष कुमार और आशुतोष कुमार ने कथित तौर पर परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को सुरक्षित परिसर उपलब्ध कराया, जहां उन्हें लीक हुए पेपर और उत्तर कुंजी दी गई। नीट पेपर लीक मामले (NEET UG Paper Leak Case)  में सीबीआई (CBI) ने छह एफआईआर दर्ज की हैं।

नीट-यूजी (NEET-UG) का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। इस साल की परीक्षा 5 मई को 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे।  इस परीक्षा में 23 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। सीबीआई (CBI)  की पहली एफआईआर रविवार को दर्ज की गई थी, एक दिन पहले मंत्रालय ने घोषणा की थी कि वह परीक्षा के आयोजन में कथित अनियमितताओं की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंप देगा।

इससे पहले सीबीआई (CBI) की टीम ने हजारीबाग में कई जगहों पर जांच की थी। सीबीआई (CBI) की टीम एसबीआई बैंक (SBI Bank) जाकर जांच की थी। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की थी।

पढ़ें :- NEET Paper Leak Case : कोर्ट ने पांचों आरोपियों को CBI रिमांड पर भेजा, 7 जुलाई को पेश करने का दिया आदेश

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...