1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Nepal TPS Status : अमेरिका ने खत्म किया नेपाल का अस्थाई संरक्षित दर्जा ,  जानें आगे क्या होगा

Nepal TPS Status : अमेरिका ने खत्म किया नेपाल का अस्थाई संरक्षित दर्जा ,  जानें आगे क्या होगा

अमेरिका ने 2015 में आए भूकंप के बाद नेपाल को दिया गया अस्थायी संरक्षित दर्जा ( टीपीएस ) समाप्त कर दिया है ।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Nepal TPS Status : अमेरिका ने 2015 में आए भूकंप के बाद नेपाल को दिया गया अस्थायी संरक्षित दर्जा ( टीपीएस ) समाप्त कर दिया है । इससे अमेरिका में रह रहे नेपालियों की मुश्किल बढ़ गई है। करीब 7,000 से अधिक नेपाली नागरिकों को लौटना पड़ सकता है। खबरों के अनुसार, शनिवार को अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) के नोटिस में कहा गया कि इस साल 24 जून को इसकी अवधि समाप्त होने के बाद नेपाल के लिए टीपीएस को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, डीएचएस सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि लाभार्थियों को 5 अगस्त तक 60 दिनों की संक्रमण अवधि दी जाएगी।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

वर्तमान में अमेरिका में लगभग 12,700 नेपाली नागरिकों को TPS प्राप्त है, जिनमें से 5,500 से अधिक लोग अब तक अमेरिका में कानूनी स्थायी निवासी (Permanent Resident) बन चुके हैं। हालांकि TPS समाप्त होने के बाद, अन्य लगभग 7,000 नेपाली नागरिकों को अब संभावित रूप से अमेरिका छोड़कर वापस नेपाल लौटना होगा, जब तक कि वे किसी अन्य कानूनी तरीके से अमेरिका में रहने का आधार नहीं बना लेते।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...