गाजा में संघर्ष का रुप काफी भयावक होता जा रहा है। इसको लेकर पूरी दुनिया में चर्चाएं तेज हो गईं हैं। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कए बयान आया है। उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के द्वारा हाल में दिए गए गाजा के बयान पर नाराजगी जताई है और कहा कि वो अपने बयान पर मांफी मांगे।
गाजा। गाजा में संघर्ष का रुप काफी भयावक होता जा रहा है। इसको लेकर पूरी दुनिया में चर्चाएं तेज हो गईं हैं। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कए बयान आया है। उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के द्वारा हाल में दिए गए गाजा के बयान पर नाराजगी जताई है और कहा कि वो अपने बयान पर मांफी मांगे।
दरअसल, बीते दिनों कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने एक सभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान जनसभा में मौजूद एक व्यक्ति ने इस्राइल पर आरोप लगाया कि ‘इस्राइल में नरसंहार हो रहा है’।
इसके जवाब में मार्क कार्नी ने कहा कि मुझे पता है। इसके साथ ही कार्नी ने ये भी कहा कि यही कारण है कि हमारे पास हथियार प्रतिबंध है। कनाडा के प्रधानमंत्री के इस बयान पर इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि, मार्क कार्नी को अपना गैर-जिम्मेदाराना बयान वापस लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कनाडा ने हमेशा सभ्यता और सच्चाई का साथ दिया है और कार्नी को भी यही करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि, इस्राइल एकमात्र यहूदी राज्य है जो हमास के खिलाफ न्यायपूर्ण तरीके से युद्ध लड़ रहा है। वहीं, नेतन्याहू की इस प्रतिक्रिया पर मार्क कार्नी ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने नरसंहार शब्द नहीं सुना और वह केवल हथियारों पर लगे प्रतिबंध का जिक्र कर रहे थे।