HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सामूहिक विवाह के लिए नोडल अधिकारी नामित

सामूहिक विवाह के लिए नोडल अधिकारी नामित

सामूहिक विवाह के लिए नोडल अधिकारी नामित

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह चार दिसंबर को होगा। विवाह समारोह को भव्य व यादगार बनाने के लिए डीएम अनुनय झा ने आयोजन स्थलों के लिए नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी नामित कर दिया है।जिले भर का सामूहिक विवाह का आयोजन दो स्थलों पर होगा। इसमें सदर, परतावल, पनियरा,घुघली, मिठौरा,निचलौल, सिसवा ब्लाक व नगर पालिका महराजगंज, सिसवा, नगर पंचायत निचलौल, घुघली,पनियरा, चौक परतावल के लाभार्थियों का सामूहिक विवाह जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज में होगा। वहीं नौतनवा, लक्ष्मीपुर, बृजमनगंज, फरेंदा, धानी ब्लाक का व नगर पालिका नौतनवा, सोनोली व नगर पंचायत बृजनगंज, आनंदनगर के लाभार्थियों का सामूहिक विवाह खेलो स्टेडियम फरेंदा जयपुरिया इंटर कालेज के बगल में होगा। इसमें कुल 695 जोड़ों का विवाह होना है। सामूहिक विवाह के आयोजन को सुचारू रूप से कराने के लिए जिलाधिकारी अनुनय झा ने नोडल अधिकारी नामित कर दिया है। इसमें जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज के लिए नोडल अधिकारी बीडीओ सदर,पनियरा,परतावल,घुघली,निचलौल, सिसवा व ईओ सदर, पनियरा, परतावल व चौक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सहायक नोडल अधिकारी इन ब्लाकों के सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण व अधिशासी अधिकारी को बनाया गया है। वहीं खेलो स्टेडियम में सामूहिक विवाह के लिए नोडल अधिकारी बीडीओ फरेंदा, लक्ष्मीपुर,नौतनवा,धानी,बृजमनगंज व ईओ नौतनवा,सोनौली,बृजमनगंज व आनंदनगर को बनाया गया है। वहीं इन ब्लाक व नगर के लिए सहायक नोडल अधिकारी नौतनवा, लक्ष्मीपुर,बृजमनगंज, फरेंदा व धानी के सहायक विकास अधिकारी पंचायत को बनाया गया है।

पढ़ें :- जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब नौतनवा के तहसील अध्यक्ष बने अतुल जायसवाल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...