HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. iPhone SE 4 नहीं…इस नाम से लॉन्च होगा सस्ता आईफोन; नए स्मार्टफोन की डिटेल्स लीक

iPhone SE 4 नहीं…इस नाम से लॉन्च होगा सस्ता आईफोन; नए स्मार्टफोन की डिटेल्स लीक

Apple's Upcoming iPhone: एपल के अपकमिंग सस्ते आईफोन को लेकर काफी समय चर्चा चली आ रही है। कहा जा रहा था कि कंपनी iPhone SE4 से नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। दरअसल, ब्रांड ने इससे पहले साल 2022 में SE सीरीज में iPhone SE3 को मार्केट में उतार चुका है। ऐसे में अपकमिंग फोन के iPhone SE4 होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन, नई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फोन इस नाम से पेश नहीं किया जाएगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Apple’s Upcoming iPhone: एपल के अपकमिंग सस्ते आईफोन को लेकर काफी समय चर्चा चली आ रही है। कहा जा रहा था कि कंपनी iPhone SE4 से नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। दरअसल, ब्रांड ने इससे पहले साल 2022 में SE सीरीज में iPhone SE3 को मार्केट में उतार चुका है। ऐसे में अपकमिंग फोन के iPhone SE4 होने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन, नई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फोन इस नाम से पेश नहीं किया जाएगा।

पढ़ें :- iPhone 17 Air होगा अब तक का सबसे स्लिम मॉडल; इन खूबियों से होगा लैस

एक चीनी टिप्स्टर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट के जरिये अपकमिंग आईफोन से जुड़ी कई जानकारियों को लीक कर दिया है। लीक्स के अनुसार, अपने अपकमिंग आईफोन को iPhone SE4 की बजाय iPhone 16e के नाम से बाजार में पेश कर सकती है। यह हाल ही में लॉन्च की गयी iPhone 16 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल होगा। टिप्स्टर ने अपकमिंग फोन के कई फीचर्स को लेकर भी दावा किया है।

टिप्स्टर की मानें तो iPhone 16e का स्क्रीन साइज मौजूदा iPhone 16 जैसा ही हो सकता है। यानी अपकमिंग आईफोन में 6.1 इंच डिस्प्ले मिलने की उम्मीद हैं। इसके अलावा, यह मॉडल पिछले एसई वर्जन से अलग होगा। इसमें फुल एज-टू-एज स्क्रीन मिलने वाली है। इससे पहले लीक्स में पता चला था कि अपकमिंग सस्ते आईफोन में iPhone 16 सीरीज की ही तरह Type C Port मिलने वाला है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...