1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. हाई स्पीड चलती कार का दरवाजा खोलना, मौत को देना है दावत

हाई स्पीड चलती कार का दरवाजा खोलना, मौत को देना है दावत

हाई-स्पीड (High-Speed) चलती कार का दरवाजा खोलना बिन बुलाये मौत को दावत देने जैसा है। अगर आप भी ऐसा कर रहें हो तो हो जायें सावधान नहीं तो आप भी मौत से नहीं बच पायेंगे। जी हां दोस्तों अभी हाल ही में एक चौकाने वाला सच सामने आया है बात छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। हाई-स्पीड (High-Speed) चलती कार का दरवाजा खोलना बिन बुलाये मौत को दावत देने जैसा है। अगर आप भी ऐसा कर रहें हो तो हो जायें सावधान नहीं तो आप भी मौत से नहीं बच पायेंगे। जी हां दोस्तों अभी हाल ही में एक चौकाने वाला सच सामने आया है बात छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की है। यहां एक हादसा हाई-स्पीड इनोवा कार (High-speed Innova car) के दरवाजा खोलने पर हुआ है। जो सब लिए एक सबक बन गया है। इस घटना से बिल्कुल साफ हो गया कि चलती कार में खिड़की या दरवाजा खोलना कितना खतरनाक हो सकता है। बता दें कि हाई-स्पीड (High-Speed)  में चल रही कार की खिड़की या दरवाजे खोलने से कितना बड़ा हादसा हो सकता है, यह बात कार चलाने वाले सभी लोगों को समझना चाहिये।

पढ़ें :- 2025 Mini Cooper S Convertible : 2025 मिनी कूपर एस कन्वर्टिबल लॉन्च , जानें कीमत और इंजन फीचर्स

बताते चले कि यह हादसा कुछ इस प्रकार से हुआ है। एक इनोवा कार हाईवे पर 100 की स्पीड में जा रही थी तभी ड्राइवर गुटखा थूकने के लिए कार का दरवाजा खोलता है बता दें कि कार का दरवाजा खोलते ही कार का कंट्रोल बिगड़ जाता है। कार तेज रफ्तार में होने से हाईवे में कई बार पलट जाती है और उसके परखच्चे उड़ जाते हैं। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो जाती है, जबकि कार में बैठे दूसरे लोगों को भी गंभीर चोटें आयी हैं।

गाड़ी चलाते समय एयर ड्रैग से हो सकता है हादसा

बता दें कि तेज स्पीड कार चलाने में एयर ड्रैग से हो सकता है हादसा। अगर आप कार चलाते हैं और एयर ड्रैग की जानकारी नहीं है तो जानकारी होना जरूरी है। बताते चले कि जब कोई गाड़ी सड़क पर चलती है तो हवा रुकावट पैदा करती है जिसे एयर ड्रैग कहते हैं। एयर ड्रैग कार (Air Drag Car) को पीछे धकेलता है। पतंग से लेकर हवाई जहाज तक इसी एयर ड्रैग के वजह से हवा में उड़ान भरते हैं। लेकिन वाहनों को लेकर ये काफी खतरनाक हो सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि कार के अंदर खाली जगह यानी वैक्यूम (Vaccum) होता है। अगर खिड़की और दरवाजे बंद हों तो हवा अंदर नहीं आ पाती जिससे कार में एयर ड्रैग (Air Drag) उत्पन्न नहीं हो पाता। लेकिन तेज रफ्तार में खिड़की या दरवाजे खोल दिए जाएं तो हवा काफी तेजी से कार के अंदर चली जाती है जिससे काफी तगड़ा एयर ड्रैग (Air Drag) पैदा होता है। ये इतना मजबूत होता है कि चलती कार का नियंत्रण बिगाड़ सकता है। कार जितनी बड़ी होती है उस पर एयर ड्रैग (Air Drag) का उतना ही ज्यादा असर होता है। जबकि, कम रफ्तार में एयर ड्रैग की क्षमता काफी कम होती है जिसका कार पर कोई असर नहीं पड़ता है।

पढ़ें :- Honda discount offer : साल के अंत में होंडा कार पर मिल रहा शानदार ऑफर ,  मिल रही छूट  

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...