1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. पाक जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम नहीं आएंगे भारत, नीरज चोपड़ा ने एनसी क्लासिक टूर्नामेंट के लिए किया था इनवाइट

पाक जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम नहीं आएंगे भारत, नीरज चोपड़ा ने एनसी क्लासिक टूर्नामेंट के लिए किया था इनवाइट

NC Classic Javelin Throw Tournament: नीरज चोपड़ा क्लासिक जैवलिन थ्रो टूर्नामेंट का उद्घाटन एडिशन बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित होगा। विश्व एथलेटिक्स 'ए' श्रेणी या कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड-स्तरीय इवेंट के रूप में वर्गीकृत टूर्नामेंट 24 मई को खेला जाएगा। जिसमें दुनियाभर से शीर्ष जैवलिन थ्रोअर हिस्सा लेने वाले हैं। हालांकि, पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता और पाकिस्तान के स्टार जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने इस टूर्नामेंट में शामिल होने से इंकार कर दिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

NC Classic Javelin Throw Tournament: नीरज चोपड़ा क्लासिक जैवलिन थ्रो टूर्नामेंट का उद्घाटन एडिशन बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित होगा। विश्व एथलेटिक्स ‘ए’ श्रेणी या कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड-स्तरीय इवेंट के रूप में वर्गीकृत टूर्नामेंट 24 मई को खेला जाएगा। जिसमें दुनियाभर से शीर्ष जैवलिन थ्रोअर हिस्सा लेने वाले हैं। हालांकि, पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता और पाकिस्तान के स्टार जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने इस टूर्नामेंट में शामिल होने से इंकार कर दिया है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

दरअसल, भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, जिनके नाम पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने बीते सोमवार को कहा था कि एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा), जूलियस येगो (केन्या), कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका) उन कुछ खिलाड़ियों में शामिल हैं जो बेंगलुरु में होने वाली ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उन्होंने आईएएनएस के सवाल पर कहा, ‘हमने पेरिस ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम को भी आमंत्रित किया है, लेकिन अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।’ अब खबर आ रही है कि नदीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आएंगे।

पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने कहा, ‘एनसी क्लासिक इवेंट 24 मई को है, जबकि वह 22 मई को एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए कोरिया रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि वह 27 से 31 मई तक कोरिया में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। नदीम ने यह फैसला ऐसा वक्त पर लिया है, जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...